सैमसंग ने बेचे 20 लाख गैलेक्सी J8, J6 स्मार्टफोन्स
सैमसंग इंडिया के हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी J8 और J6 बेहद ही पॉप्युलर हो गए हैं, क्योंकि देशभर में अबतक इनकी 20 लाख से ज़्यादा युनिट्स बिक चुके हैं। गैलेक्सी J6 को 22 मई को लॉन्च किया गया था, जबकि गैलेक्सी J8 1 जुलाई को भारत में पेश किया गया था। यह दोनों मॉडल्स आजकल खूब डिमांड में हैं, जिसके चलते 50,000 उपभोक्ता रोज़ाना सैमसंग के साथ जुड़ रहे हैं और सैमसंग गैलेक्सी J सीरीज़ को देश के ‘सबसे पसंदीदा’ स्मार्टफोन्स होने के खिताब को और मज़बूती भी मिल रही है।
गैलेक्सी J8 और J6 दोनों सैमसंग के सिग्नेचर इन्फिनिटी डिज़ाइन के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को डिवाइस के पूरे साइज़ को बढ़ाए बिना लगभग 15 प्रतिशत ज़्यादा डिस्प्ले एरिया देते हैं। गैलेक्सी J8 और J6 बहुत ही पतले बेज़ल्स के साथ आते हैं। सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो प्रदान करता है जिससे बेहतरीन व्यूइंग अनुभव और ज़्यादा ब्राउजिंग स्पेस मिलता है। गैलेक्सी J8 में एडवांस्ड डुअल रिअर कैमरा है, जिससे यूज़र्स को अनोखा कैमरा एक्सपीरियंस मिलता है। डुअल कैमरा में सैमसंग का फ्लैगशिप ‘लाइव फोकस’ फीचर है, जिससे यूज़र बैकग्राउंड को ब्लर करके फोरग्राउंड पर फोकस कर सकते हैं। यूज़र बैकग्राउंड ब्लर का लेवल फोटो लेने से पहले और बाद में भी एडजस्ट कर सकते हैं।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी ने कहा, ‘हम गैलेक्सी J8 और J6 स्मार्टफोन की इस बड़ी सफलता से बेहद खुश हैं। हमारी उपभोक्ताओं को सुनने की और उनके फीडबैक को अपने प्रोडक्ट में शामिल करने की नीति का ही यह परिणाम है। इन्फिनिटी मॉडल्स में हमारे हाल ही में लॉन्च हुए चैट-ओवर-वीडियो फीचर को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और 50 प्रतिशत से ज़्यादा उपभोक्ता इसका नियमित तौर पर उपयोग कर रहे हैं। आज के युवाओं के लिए तैयार किए गए गैलेक्सी J8 और J6 ने हमारे सिग्नेचर सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस के क्षेत्र में स्टैंडर्ड सेट किए हैं। यूनीक ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन के साथ पहचान बनाने वाली गैलेक्सी J सीरीज़, एक शानदार लेगेसी है। देश में बिकने वाले हर तीन स्मार्टफोन में से एक गैलेक्सी J होता है। हमें पूरा भरोसा है कि यह नए डिवाइस देश में हमारे मार्केट शेयर को और बढ़ाने में मदद करेंगे।’
गैलेक्सी J8 और J6 सैमसंग के लेटेस्ट ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन – चैट-ओवर-वीडियो के साथ आते हैं। सैमसंग के नोएडा स्थित आरएंडडी सेंटर में तैयार किया गया चैट-ओवर-वीडियो फीचर युवाओं की बिना बाधा वाली वीडियो की डिमांड को पूरा करता है। चैट-ओवर-वीडियो आपके मोबाइल डिवाइस पर वीडियो देखने के दौरान यह सुनिश्चित करता कि वीडियो बिना रुके चलता रहे और उसमें किसी भी तरह की बाधा ना आए और यह चैटिंग जारी रखने के लिए एक ट्रांसपेरंट कीबोर्ड भी प्रदान करता है।
गैलेक्सी J8 और J6, ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन सैमसंग मॉल के साथ आते हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर यूज़र्स को शॉपिंग करने का एक नया विकल्प देता है। इसके ज़रिए यूज़र्स अपने पंसद के प्रोडक्ट की तस्वीर खींचते हैं और फिर तमाम लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उसके मिलते-जुलते डिज़ाइन्स के परिणाम यूज़र्स के सामने आ जाते हैं।
गैलेक्सी J8 और J6 अकेले ऐसे डिवाइस नहीं हैं जिन्होंने उपभोक्ताओं का दिल जीता है। हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी A6+ और A6 की भी कुछ ऐसी ही डिमांड है। इन दोनों स्मार्टफोन ने अपने बेहतर डिज़ाइन और परफॉर्मेंस ने उपभोक्ताओं को अपनी तरफ आकर्षित किया है।
कीमत
गैलेक्सी A6+ 23,990 रुपए में उपलब्ध है, जबकि A6 64GB और 32GB में क्रमश: 20,990 रुपए और 19,990 रुपए में उपलब्ध है। गैलेक्सी J8 18,990 रुपए में उपलब्ध है और गैलेक्सी J6 64GB और 32GB में क्रमश: 15,990 रुपए और 13,990 रुपए में उपलब्ध है।
टैग्सChat Over VideoGalaxy J SeriesGalaxy J6Make for IndiaSamsung Galaxy J8Samsung Mallगैलेक्सी J6गैलेक्सी J8चैचैट ओवर वीडियोसैमसंग मेक फॉर इंडियासैमसंग मॉल
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com