सैमसंग SSD X5- कंटेंट क्रिएटर और आईटी प्रोफेशनल्स के लिए एक परफेक्ट पोर्टेबल स्‍टोरेज सॉल्यूशन

03-09-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज अपनी पहली NVMe™ टेक्नोलॉजी पर आधारित पोर्टेबल सॉलिड स्‍टेट ड्राइव (SSD)- सैमसंग पोर्टेबल SSD X5 पेश की है, जो एक्सटरनल स्‍टोरेज सॉल्यूशन के लिए परफॉर्मेंस और विश्‍वसनीयता का नया स्‍तर सेट करेगा। नए SSD X5 की स्पीड असाधारण है, जो इसे कंटेंट निर्माताओं और आईटी पेशेवरों के लिए एक बेहतरीन पोर्टेबल स्‍टोरेज सॉल्यूशन बनाती है।

 

 

 

इस ड्राइव की खासियत इसकी सबसे तेज़ राइट स्‍पीड 2300 एमबी/सेकेंड है, जो यूज़र्स को 20GB साइज़ वाले 4K यूएचडी वीडियो को केवल 12 सेकेंड में ट्रांसफर करने के लिए सक्षम बनाती है। SSD X5 यूज़र्स को एक हल्‍के और पोर्टेबल डिजाइन में स्‍पीड का आनंद उठाने का मौका देता है। SSD X5 सैमसंग पोर्टेबल SSD सॉफ्टवेयर के साथ पावरफुल डाटा सुरक्षा देता है, जिसमें ऑप्शनल पासवर्ड सुरक्षा और सिक्‍यूरिटी सेटिंग्‍स की आसान कॉन्‍फिगरेशन शामिल है और जो एईएस 256-बिट हार्डवेयर डाटा एनक्रिप्‍शन पर आधारित है।

 

सैमसंग इंडिया के आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज़ बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री सुकेश जैन ने कहा, ‘हम निरंतर अपने उपभोक्‍ताओं की सुनते हैं, जिससे हमें मेमोरी सॉल्यूशन्स में ग्लोबल लीडर बनने में मदद मिली है। हमारे सभी इनोवेशन पूरी तरह से हमारी प्रतिबद्धता से जुड़े हैं और SSD X5 हमारे ग्राहक केंद्रित होने का एक और उदाहरण है। SSD X5 को बड़ी मल्‍टीमीडिया और डाटा फाइल्‍स को अल्ट्रा-फास्‍ट ट्रांसफर के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि यूज़र्स के कीमती समय को बचाया जा सके।’

 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘चाहे 4K वीडियों को एडिट करना हो, रियल-टाइम 3D रेंडरिंग इमेज बनानी हो या हाई-रेज़ोल्‍यूशन फोटो को संकलित करना हो, सैमसंग का SSD X5 हेवी मल्‍टीमीडिया फाइल्‍स पर काम करने वाले पेशेवरों के लिए अधिकतम परफॉर्मेंस लेवेल्स, ड्यूरेबिलिटी और विश्‍वसनीयता प्रदान करता है।’

 

अत्‍याधुनिक थंडरबोल्‍टTM 3 टेक्‍नोलॉजी पर आधारित, SSD X5 40Gbps बैंडविथ प्रदान करता है, जो यूएसबी 3.1 की तुलना में चार गुना तेज़ है। X5 2800 एमबी/सेकेंड तक की रीड स्‍पीड भी प्रदान करता है, जो व्‍यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले SATA इंटरफेस पोर्टेबल SSD की तुलना में 5.2 गुना और एक्सटरनल एचडीडीएस की तुलना में 25.5 गुना तेज़ है।

 

थंडरबोल्‍ट 3 पोर्ट के लिए डिज़ाइन किया गया SSD X5, क्लास फिनिश और नॉन-स्लिप बॉटम मैट के साथ फुल-मेटल बॉडी में आता है। इसका शॉक-रेसिस्‍टेंट इंटरनल फ्रेम और रफ मेटल बॉडी इसे 2 मीटर (6.6 फुट) तक की ऊंचाई से गिरने पर नुकसान से बचा सकती है। इसके अलावा, डायनामिक थर्मल गार्ड टेक्‍नोलॉजी और हीट सिंक वाला मैकेनिकल इंटरनल सॉल्यूशन – SSD X5 को ज़्यादा गरम होने से बचाता है और ऑप्टिमाइज़्ड परफॉर्मेंस को बनाए रखते हुए विश्‍वसनीयता सुनिश्चित करता है।

 

X5 तीन साल की लिमिटेड वारंटी के साथ 500GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये, 1TB वेरिएंट के लिए 48,999 रुपये और 2TB वेरिएंट के लिए 97,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया samsung.com/portable-ssd और samsungssd.com पर विज़िट करें। 

 

 

स्पेसिफिकेशन्स

Category Samsung Portable SSD X5
Capacity 2TB/1TB/500GB
Interface Thunderbolt™ 3 (40Gbps)
Dimensions (LxWxH) 119 x 62 x 19.7 mm (4.7 x 2.4 x 0.8 inches)
Weight 150 grams (5.3oz.)
Compatibility H/W) Macs and Windows PCs with Thunderbolt 3 ports

(Not backward compatible / Not compatible with PCs only with USB interface)

 

O/S)MacOS Sierra (10.12) or higher

Windows 10 64 bit RS 2 or higher

Performance Up to 2,800 MB/s sequential read speeds

Up to 2,300 MB/s sequential write speeds (500GB: up to 2,100 MB/s)

Encryption AES 256-bit hardware encryption
Security Samsung Portable SSD Software

Password protection (optional)

Certifications CE, BSMI, KC, VCCI, C-tick, FCC, IC, UL, TUV, CB
RoHS Compliance RoHS2

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > सेमीकंडक्टर्स

डाउनलोड

  • X5_Front.png

  • X5_Back.png

  • X5_Dynamic1.jpg

  • X5_PKG_Group.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top