बेंगलुरु में खुलेंगे सैमसंग के 10 नए ब्रैंडशॉप

06-11-2017
Share open/close

देश के सबसे विश्‍वसनीय कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग इंडिया ने बेंगलुरु में रिटेल की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए शहर में ब्रैंडशॉप के विस्तार की घोषणा की है। ये स्‍टोर ब्रांड को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए मददगार साबित होंगे, साथ ही क्षेत्र में सैमसंग के इनोवेटिव प्रोडक्ट्स की भारी मांग को भी पूरा करने का काम करेंगे।

 

 

बेंगलुरु में ब्रैंडशॉप का उद्घाटन करते हुए सैमसंग इंडिया के कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी

 

1,750 वर्ग फुट से 3,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैलीं ये ब्रैंडशॉप्स ज़्यादा भीड़भाड़ वाले इलकों जैसे व्‍हाइटफील्‍ड, हेब्‍बागोडी, पीन्‍या, बानाशंकरी, रामामूर्ति नगर, जया नगर और मराथल्‍ली के इलाकों में स्थापित की गई हैं। ये सभी 10 स्‍टोर्स दिसंबर के अंत तक शुरू कर दिए जाएंगे, जो तीन महीने के अंदर खोले जाने वाले सबसे ज़्यादा स्‍टोर्स की श्रेणी में आते हैं। इन स्‍टोर्स में सैमसंग प्रोडक्ट्स की पूरी श्रृंखला – क्‍यूएलईडी टीवी, फ्रेम और अन्‍य टेलीविजन, फ्लेक्‍सवॉश और अन्‍य वॉशिंग मशीन, एयर-कंडीशनर, रेफ्रीजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, गैलेक्‍सी नोट8 और अन्‍य मोबाइल फोन और वियरेबल्‍स- को पेश किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को वन-स्‍टॉप शॉपिंग का अनुभव मिलेगा और सैमसंग की उपभोक्‍ताओं के प्रति प्रतिबद्धता भी मजबूत होगी।

 

इस मौके पर बात करते हुए, सैमसंग इंडिया के कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी ने कहा, ‘‘सैमसंग हमेशा ही इनोवेशन करने में आगे रहा है जिसका उद्देश्‍य उपभोक्‍ताओं की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रोडक्ट तैयार करना है। सैमसंग के प्रोडक्ट्स को बहुत अच्छे तरीके से स्वीकारा गया है और बेंगलुरु में तो हमने सैमसंग के प्रोडक्ट्स की ज़बरदस्त मांग देखी है, जो सैमसंग की टॉप मार्केट्स में आता है। इन 10 नई ब्रैंडशॉप से हमें उपभोक्ताओं तक उनकी सहुलियत के हिसाब से पहुंचने का और उन्हें अपनी सेवाएं देने का मौका मिलेगा।’’

 

सैमसंग प्रोडक्ट्स को देशभर में रिटेल आउटलेट्स के द्वारा बेचा जाता है, जिसे 22 साल की मज़बूत साझेदारी से तैयार किया गया है। रिटेल पार्टनर्स के साथ मज़बूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और अच्छे रिश्तों के चलते ही सैमसंग अपनी तमाम प्रोडक्ट श्रृंखला में अपने मार्केट नेतृत्व को बरकरार रख पाया है।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > ब्रांड

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top