सैमसंग ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया गैजेट्स नाउ अवार्ड्स के लॉन्च एडिशन में जीते 4 बड़े अवॉर्ड्स

01-02-2019
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया गैजेट्स नाउ अवार्ड्स के लॉन्च एडिशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां 4 नए प्रोडक्ट इनोवेशन्स को एक्सपर्ट्स और पॉप्युलर च्वॉइस द्वारा इंडस्ट्री का बेस्ट माना गया है। 

 

अवॉर्ड्स के साथ, सैमसंग इंडिया और साउथवेस्ट एशिया के कम्यूनिकेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट और हेड, पार्थो घोष, सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड, रंजीवजीत सिंह और सैमसंग इंडिया के मोबाइस बिज़नेस और प्रो़डक्ट स्ट्रैटेजी के जनरल मैनेजर और हेड, आदित्य बब्बर।

 

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 ने ‘बेस्ट स्मार्टफोन ऑफ द ईयर’ की कैटेगरी में ज्यूरी अवार्ड जीता है, वहीं दुनिया के फर्स्ट क्वॉड-कैमरा स्मार्टफोन, गैलेक्सी A9 को ‘मोस्ट इनोवेटिव स्मार्टफोन ऑफ द ईयर’ कैटेगरी में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड मिला है। सैमसंग गियर आइकन एक्स को ‘बेस्ट ऑडियो डिवाइस ऑफ द ईयर (हेडफ़ोन)’ के लिए पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड और सैमसंग टीवी को ‘बेस्ट टेलीविज़न ऑफ़ द ईयर’ कैटगरी में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड दिया गया है।

 

गैजेट्स नाउ अवार्ड्स के लॉन्च एडिशन में पिछले साल के बेस्ट टेक गैजट्स को 12 कैटिगरी में अवॉर्ड दिए गए। प्रत्येक कैटेगरी के लिए अवॉर्ड के 2 सेट थे – पहला, जूरी अवॉर्ड जिसका चुनाव एक्सपर्ट पैनल द्वारा किया गया। दूसरा, पीपल्स चॉइस अवॉर्ड जिसका सिलेक्शन 17 से 29 जनवरी के बीच कराए गए ऑनलाइन वोटिंग के जरिए किया गया।

 

सैमसंग अपने प्रोडक्ट्स और सोशल इनीशियेटिव्स के माध्यम से लोगों के जीवन को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। सैमसंग इंडिया अपने ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के तहत भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझकर कई भारत-केंद्रित इनोवेशन्स का विकास कर रहा है। हर साल कई प्रमुख संस्थान विभिन्न प्रोडक्ट कैटेगरी में सैमसंग इंडिया के इनीशियेटिव और इनोवेशन को सम्मानित करते हैं। 

 

सैमसंग ने 1995 में भारत में अपने सफर की शुरुआत की थी और दो दशकों में दो विनिर्माण सुविधाएं, पांच आर एंड डी केंद्र, 1 डिज़ाइन केंद्र, 1.8 लाख रिटेल आउटलेट्स और 70,000 से ज़्यादा कर्मचारियों के साथ देश की सबसे बड़ी कंस्यूमर प्रोडक्ट कंपनियों के रूप में विकसित हुई है।

 

यह अवॉर्ड्स सैमसंग परिवार के सभी सदस्यों की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

 

सैमसंग इंडिया ने हाल ही में नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्टरी और बेंगलुरु के प्रतिष्ठित ओपेरा हाउस में दुनिया के सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया।  

 

सैमसंग को TRA रिसर्च द्वारा कई सालों से भारत के सबसे आकर्षक ब्रांड की लिस्ट में नंबर 1 का खिताब मिलता आ रहा है। सैमसंग को ब्रैंड इंटेलिजेंस फर्म TRA द्वारा भी भारत के सबसे भरोसेमंद ब्रैंड के रूप में नंबर 1 माना गया है।

कॉरपोरेट > अन्य

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top