इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 में सैमसंग पेश करेगा 5G का भविष्य
नई दिल्ली में आयोजित हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018 का मुख्य प्रायोजक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भारत के 5G भविष्य की झलक प्रदान कर रहा है, जिससे कंपनी का ग्लोबल इनोवेशन कौशल सामने आएगा। कंपनी कई तरीकों से यह दर्शा रहा है कि 5G से देशभर के लोगों पर कैसे प्रभाव पड़ेगा और सैमसंग के 5G सॉल्यूशन्स के ज़रिए उनके घर, स्टेडियम, सड़कों और खेतों में जीवन कैसे बेहतर बन पाएगा।
सैमसंग ने साथ ही भारत के पहले बड़े स्तर के 5G परीक्षण के लिए अपने प्लान की भी घोषणा की, जो दूरसंचार विभाग (DoT) के सहयोग से 2019 की पहली तिमाही में शुरू किया जाएगा।
इवेंट में अपने मुख्य भाषण में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के नेटवर्क बिज़नेस के प्रेसिडेंट और हेड, यंगकी किम ने कहा, ‘सैमसंग उद्योग जगत के लीडर्स के साथ भारत की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए 5G के लिए मार्ग तैयार करेगा।’
उन्होंने कहा, ‘हम नई टेक्नोलॉजी को अपनाने में वृद्धि देख रहे हैं, जो कि डिजिटल इंडिया से प्रेरित है और 4G पर आ जाने के कारण है।’
इस इवेंट में कई वीआईपी गणमान्य व्यक्ति हिस्सा बन रहे हैं, जिनमें भारत सरकार के प्रतिनिधि और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हैं।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, एचसी हॉन्ग ने कहा, ‘रिलायंस जियो के साथ हमारी पार्टनरशिप ने लाखों लोगों को अपना दैनिक जीवन बेहतर बनाने के लिए सशक्त बनाया है। 5G के लिए हमारा रोडमैप भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान में हमेशा भागीदार बने रहेंगे।’
डिजिटल इंडिया में 4G के उपयोग से आए बड़े बदलाव में रहा आगे
2012 से सैमसंग भारतीय दूरसंचार उद्योग का एक अहम पार्टनर रहा है। आईएमसी में प्रेसिडेंट किम के मुख्य भाषण के दौरान, उन्होंने बताया कि सैमसंग ने रिलायंस जियो के साथ मिलकर पूरे देश में सफलतापूर्वक दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड और सबसे आधुनिक 4G LTE नेटवर्क तैयार किया है।
श्री किम ने आगे कहा कि दिवाली तक, सैमसंग भारत की आबादी का 99 प्रतिशत, जो कि 1.3 अरब लोगों के बराबर है, तक अपने 4G LTE सॉल्यूशन्स पहुंचा चुकी होगी।
4G और 5G को जोड़ने वाले ब्रिज के निर्माण में सैमसंग उद्योग जगत में नेतृत्व करता आ रहा है। 4G में अपनी उपलब्धियों से प्रोत्साहित, सैमसंग भारत को अपने डिजिटल बदलाव में तेज़ी लाने और अपने 5G भविष्य की तरफ बढ़ने के लिए चल रही तैयारियों में समर्थन देता रहेगा।
अपनी तरह का पहला 5G डेमो
आईएमसी 2018 में, सैमसंग ने प्रदर्शित किया कि कैसे कंपनी के 5G सॉल्यूशन्स, 5G-संचालित बिज़नेस मॉडल्स और परिदृश्य, जिनमें होम ब्रॉडबैंड सर्विसेस, स्मार्ट सिटी और समार्ट कृषि शामिल हैं, को सक्षम बना सकता है।
इसके साथ ही सैमसंग का 5G स्काइशिप, जिसे कोरिया टेलीकॉम के साथ पार्टनरशिप में विकसित किया गया है, प्रदर्शनी केंद्र के ऊपर उड़ान भरेगा और अपनी कार्यप्रणाली को प्रदर्शित करेगा।
सैमसंग अपनी टेक्नोलॉजी और अनुभव का उपयोग करते हुए 5G सॉल्यूशन्स तैयार करने में अग्रणी रहा है। अपने पहले कमर्शियल एएसआईसी-आधारित 5G मॉडम और एमएम वेव आरएफआई के सफल विकास के साथ कंपनी कॉम्पैक्ट साइज के 5G रेडियो, राउटर डिवाइस और सीपीई का निर्माण कर रही है।
सैमसंग द्वारा साल 2000 से निरंतर आरएंडडी में निवेश करने का परिणाम अब सामने आया है, क्योंकि कंपनी को दुनिया के लीडिंग ऑपरेटर्स जैसे वेरीज़ॉन, एटी एंड टी, स्प्रिंट और एसके टेलीकॉम द्वारा 4G और 5G सॉल्यूशन्स और सेवाओं दोनों के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि में सबसे बड़ा योगदान सैमसंग के एंड-टू-एंड सॉल्यूशन्स का है, जिनमें नेटवर्क उपकरण, डिवाइस, चिपसेट और यूएस फेडरल कम्यूनिकेशन कमीशन द्वारा 5G उपकरणों का दुनिया का पहला रेग्युलेटरी मंज़ूरी शामिल है। सैमसंग, डिजिटल परिवर्तन को सक्षम बनाने और 5G के लिए एक निर्बाध रास्ता प्रदान करने के लिए 4G LTE की लेगेसी को जारी रखेगा।
आईएमसी 2018 में सैमसंग नेटवर्क का बूथ हॉल A में स्थित है, और यह 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर, 2018 तक खुले रहेगा। आईएमसी 2018 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.indiamobilecongress.com/ पर विज़िट करें।
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com