सैमसंग ने भारत में पेश की टीवी की बड़ी और बेहतर प्रीमियम रेंज

14-06-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज टेलीविज़न की नई और रोमांचक 2018 रेंज का ऐलान किया है, जिसमें फ्लैगशिप क्यूएलईडी, मिड रेंज यूएचडी और मेक फॉर इंडिया ‘कॉन्सर्ट’ सीरीज़ के नए मॉडल शामिल हैं।

 

 

चेन्नई में 2018 टीवी रेंज को लॉन्च करते सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के जनरल मैनेजर, पीयूष कुन्नापलिल और एक्ट्रेस हंसिका मोतवानी

 

 

सैमसंग ने भारतीय बाजार में सभी सेगमेंट में बेहतरीन प्रोडक्ट्स पेश किए हैं। ब्रांड हमेशा से ही पहले इनोवेशन्स पेश करके लीग में आगे रहा है जैसे एलईडी टीवी, स्मार्ट टीवी, कर्व्ड टीवी, कर्व्ड यूएचडी टीवी और अब क्यूएलडी टीवी और द फ्रेम।

 

सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, श्री राजीव भुटानी ने कहा, ‘भारत में उपभोक्ता बढ़ रहे हैं और बड़े और बेहतर टीवी की तरफ जा रहे हैं। इसी ट्रेंड के चलते हमने अपने यूएचडी लाइन-अप का 60 फीसदी विस्तार किया है और इनोवेटिव फीचर्स जैसे एम्बिएन्ट मोड और शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं।’

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने बड़े पैमाने पर रिसर्च की और पाया कि आज के उपभोक्ता को अपने लिविंग रूम के लिए टीवी से भी कुछ बढ़कर और बेहतर चाहिए। सैमसंग क्यूएलईडी टीवी का एम्बिएन्ट मोड आपके होम इंटीरियर के साथ घुलमिल जाता है। हमारे सामने यह भी आया कि भारतीय उपभोक्ता साउंड क्वॉलिटी पर भी बहुत ज़्यादा ध्यान देते हैं, इसीलिए साउंड का शानदार अनुभव देने के लिए हमने कॉन्सर्ट सीरीज़ पेश की है। इसी तरह यूएचडी सीरीज़ भी नए इनोवेशन्स और बेहतरीन फीचर्स अपने साथ लेकर आती है।’

 

 

क्यूएलईडी टीवी

2018 क्यूएलईडी टीवी में सैमसंग, एम्बिएन्ट मोड पेश कर रहा है। एम्बिएन्ट मोड में आप क्यूएलईडी टीवी को एक ऐसे कैनवास में बदल सकते है, जो आपके मूड को एक्सप्रेस करे। टीवी अपने पीछे की दीवार के पैटर्न को कॉपी करके अपने लिए ऐसा विज़ुअल इफेक्ट तैयार करता है जिससे टीवी पूरी तरह से दीवार से घुलमिल जाता है। साथ ही टीवी आपको मौसम की भी जानकारी देगा कि बाहर धूप है, बारिश है या बर्फीला मौसम है। इसके अलावा आप अपनी फोटो या टीवी में मौजूद शानदार आर्टवर्क्स में से अपने लिए एक उचित बैकग्राउंड भी चुन सकते हैं। टीवी के एम्बिएन्ट मोड को इस्तेमाल करने के लिए आपको क्यूएलईडी टीवी रिमोट पर बस हॉटकी दबाना होगा।

 

 

 

 

2018 क्यूएलईडी एक इनविज़िबल कनेक्शन के साथ भी आता है, जिसमें आप एक केबल की मदद से आसानी से डाटा और पॉवर ट्रांसमिट कर सकते हैं। इस मजबूत, हाई स्पीड और फ्यूचर प्रूफ केबल की मदद से आप जहां चाहे टीवी रख सकते हैं और दूर रखे हुए डिवाइस के साथ इसे कनेक्ट कर सकते हैं।

 

क्यूएलईडी टीवी के इंटेलिजेन्ट डिस्प्ले के साथ इंटेलिजेन्ट कन्ट्रोल भी आता है। टीवी में आप बटन्स की बजाय एस वॉयस के माध्यम से इन्टरैक्ट कर सकते हैं। एस वॉयस के ज़रिए आप अपने टीवी को वॉयस के साथ पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप पूछें कि बाहर मौसम कैसा है? तो टीवी आपको स्क्रीन पर मौसम की जानकारी दे देगा।

 

क्यूएलईडी टीवी स्मार्ट थिंग्स ऐप के साथ भी आता है जो टीवी को कन्टेंट शेयर करने, नोटिफिकेशन भेजने, स्क्रीन मिरर या साउंड के लिए आईओटी इनेबल्ड डिवाइस के साथ जोड़ता है। साथ ही यह 100 फीसदी कलर वॉल्युम और एचडीआर 10 प्लस फंक्शनेलिटी के साथ शानदार पिक्चर क्वॉलिटी देता है। स्लिम, स्लीक और प्रीमियम मेटल बॉडी के साथ बेज़ल-लेस डिस्प्ले क्यूएलईडी टीवी को देखने में बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत बनाता है।

 

2018 में 55 इंच से 75 इंच के साइज़ में 8 क्यूएलईडी टीवी मॉडल पेश किए जाएंगे, जिनमें फ्लैट और कर्व्ड वेरिएन्ट शामिल हैं। क्यूएलईडी टीवी की कीमत 2,45,000 रुपये से शुरू होगी।

 

 

यूएचडी टीवी

सैमसंग के यूएचडी टीवी स्लिम मैट बॉडी के साथ शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन पिक्चर क्वॉलिटी में आते हैं। शानदार हाई डायनामिक रेंज द्वारा पावर्ड सैमसंग के यूएचडी टीवी विचित्र ब्राइटनैस, डीप कन्ट्रास्ट और आकर्षक रंग देते हैं। इसके अलावा, इसकी डायनामिक क्रिस्टल कलर टेकनोलॉजी क्रिस्टल क्लियर रंगों का अनूठा अनुभव प्रदान करती है।

 

 

यूएचडी वेरिएन्ट एक रिमोट कंट्रोल, स्मार्ट हब और स्मार्ट कन्वर्जन्स के साथ आते हैं ताकि आप अपने टीवी को स्मार्टफोन के साथ या टू-वे स्ट्रीमिंग का मज़ा उठाने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर के साथ  जोड़ सकें।

 

इन नए प्रोडक्ट्स के साथ यूएचडी सीरीज़ में आने वाले मॉडल्स की संख्या 10 से बढ़कर 16 हो जाएगी। शुरूआती स्तर के यूएचडी 7100 सीरीज़ से शुरू होंगे, जिसके बाद 7470, 8000 और अंत में द फ्रेम आएगा। यूएचडी रेंज की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी।

 

 

कॉन्सर्ट सीरीज़

‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन्स के तहत सैमसंग ने दो अलग-अलग वेरियेशन्स के साथ कॉन्सर्ट सीरीज़ पेश की है, स्मार्ट कॉन्सर्ट और जॉय कॉन्सर्ट।

 

टीवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए साउंड क्वॉलिटी सबसे ज़्यादा मायने रखती है। उपभोक्ता तेज़ आवाज़ और सिनेमा जैसी साउंड के साथ फिल्म, म्यूज़िक और स्पोर्ट्स का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं। 2018 कॉन्सर्ट सीरीज़ भारतीय उपभोक्ताओं की इसी ज़रूरत के हिसाब से डिज़ाइन की गई है, जिसमें नई साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को बेहतर बनाया गया है ताकि उपभोक्ताओं को पॉवरफुल सिनेमेटिक सराउंड ऑडियो एक्सपीरियंस मिल सके।

 

आम टीवी के विपरीत, कॉन्सर्ट सीरीज़ 2 की बजाय 4 स्पीकर के साथ आती है- दो स्पीकर ऊपर और दो नीचे। हर चैनल 10W का साउंड ऑउटपुट देता है, जिससे उपभोक्ता को 40W का सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है।

 

स्मार्ट कॉन्सर्ट सीरीज़ ब्लूटूथ के साथ आती है, जो आपको स्मार्टफोन या स्पीकर को टीवी के साथ जोड़ने में मदद करता है और जिसका कस्टमाइज़ किया जाने वाला एडवान्स्ड यूज़र इंटरफेस भी है। स्मार्ट कॉन्सर्ट वेरिएन्ट का स्मार्ट हब फीचर उपभोक्ताओं को लाइव टीवी कनेक्ट करने का मौका देता है और साथ ही ऐप्स जैसे जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, ऐमज़ॉन प्राइम, बिग फ्लिक्स पर भी कन्टेंट देखा जा सकता है।

 

स्मार्ट कॉन्सर्ट और जॉय कॉन्सर्ट 32 इंच, 43 इंच और 49 इंच के साइज़ में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 27,500 रुपये से शुरु होगी।

 

 

फील द गेम ऑफर

जून में शुरु हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के मद्देनज़र, सैमसंग ने ‘फील द गेम’ ऑफर पेश किया है, जिसके तहत उपभोक्ता अपने टीवी को बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम टीवी में अपग्रेड कर सकते हैं। 2018 क्यूएलईडी टीवी के साथ उपभोक्ता 10 साल की नो स्क्रीन बर्न इन वारंटी के साथ गैलेक्सी S9 मुफ्त में पा सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा टीवी के साथ मुफ्त साउंड बार या स्पीकर दिया जाएगा। यह ऑफर 15 जुलाई तक पूरे देश में उपलब्ध है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top