अब पलट जाएगा ऑफिस मीटिंग्स का अंदाज़, सैमसंग ने पेश किया नया इंटरेक्टिव डिजिटल डिस्प्ले: सैमसंग फ्लिप

20-03-2018
Share open/close

 

देश के सबसे बड़े और सबसे विश्‍वसनीय कंस्यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने आज एक नए इंटरेक्टिव डिजिटल डिस्प्ले, सैमसंग फ्लिप को लॉन्‍च किया है। सैमसंग फ्लिप व्यवसाओं के सामने मीटिंग्स के दौरान आने वाली बड़ी चुनौतियों का सामना करके इंटरेक्टिव डिजिटल सहयोग की सुविधा देता है।

 

 

 

 

सैमसंग फ्लिप एक ट्रेडिशनल मीटिंग के अलग-अलग टूल्स और प्रोसेस को एक साथ लाकर उसे एक स्लीक, स्टाइलिश और ऑल-इन-वन डिज़ाइन में पेश करता है। इसके ज़रिए मीटिंग्‍स कहीं भी और किसी भी समय आयोजित की जा सकती हैं। पारंपरिक बोर्ड से हटकर, इसमें स्‍क्रीन के साथ इंटरेक्‍ट करने के लिए किसी टच पेन की जरूरत नहीं है और हथेली की मदद से बोर्ड पर लिए गए नोट्स तुरंत मिटाए जा सकते हैं। यूज़र्स लिखने के लिए 20 पन्‍नों तक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कुछ ऐसे सर्च फंक्शन्स जोड़े गए हैं ताकि मीटिंग में मौजूद लोगों को झट से कोई भी कंटेंट उपलब्ध कराया जा सके।

 

इसकी रोलिंग स्ट्रीम समय की बर्बादी और रुकावट होने से बचाता है, जो अकसर मीटिंग के दौरान कोई विशिष्‍ट जानकारी ढूंढने के दौरान ढेर सारे कागज़ों और नोट्स की लाइनों को पढ़ने की वजह से हो जाती है। सैमसंग फ्लिप न केवल ऑफि‍स कर्मचारियों, उद्यमियों और व्‍यावसायिक पेशेवरों के लिए परफेक्ट है बल्कि एकैडमिक क्षेत्र के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है।

 

 

 

 

सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के उपाध्‍यक्ष, श्री पुनीत सेठी ने कहा, “हम भारत में सैमसंग फ्लिप पेश करकेबेहद उत्‍साहित हैं, और हम इस टेक्‍नोलॉजी के ज़रिये व्यवसाओं को बेहतर, स्‍मार्ट और तेज़ तरीके से काम करने में मदद करना चाहते हैं। फ्लिप का इंटरफेस यूज़र-फ्रेंडली बनाया गया है और यह समय पर, बिना किसी रुकावट के संवाद करने की सुविधा देता है। अपने ग्राहकों को सुविधा देना हमारे लिए एक अहम वादा है।”

 

फ्लिप डिस्‍प्ले हर तरह से कस्टमाइज़ किया जा सकता है और मीटिंग की जरूरतों के हिसाब इसे पोर्ट्रेट या लैंडस्‍कैप ओरियंटेशन में बदला जा सकता है। क्योंकि यह पोर्टेबल है, इसलिए फ्लिप यूज़र्स की पोज़िशन के हिसाब से लिखने का ज़्यादा स्पेस उपलब्‍ध करा सकता है। अगर किसी मीटिंग में ज़्यादा केंद्रीकृत, राउंडटेबल जैसी चर्चा की जरूरत है तो यूज़र्स फ्लिप डिस्‍प्‍ले को कम्पैटिबल वॉल माउंट से कनेक्‍ट कर सकते हैं।

 

एक ही समय पर बहुत सारे यूज़र्स की भागीदारी में सैमसंग फ्लिप यह सुनिश्चित करता है कि सभी की आवाज़ और विचारों को मीटिंग के दौरान सुना जाए। चार अलग-अलग प्रतिभागी एक ही समय पर सीधे स्‍क्रीन पर अपना-अपना कंटेंट या नोट्स दिखा सकते हैं। ऐसा करने में, यूजर अपने खुद के स्‍टाइल, साइज और कलर को कस्टमाइज़ करके, व्यूअर-फ्रेंडली यूएचडी रेज़ोल्‍यूशन के ज़रिए हर नोटेशन को स्‍पष्‍ट और दर्शनीय बना सकते हैं।

 

जैसे ही मीटिंग्‍स खत्म होती हैं, सैमसंग फ्लिप डिस्‍प्‍ले सारे कंटेंट को एक सेंट्रल डाटाबेस में सुरक्षित रख लेता है, जिससे ट्रांसक्रिप्‍ट्स या रिकैप की ज़रूरत खत्‍म हो जाती है। एक एयरटाइट, पासवर्ड आधारित सुरक्षा प्रणाली मीटिंग्स के अंशों को सुरक्षित रखता है और ये सुनिश्चित करता है कि जानकारी केवल मान्य व्‍यक्तियों तक ही पहुंचे। एक बार लॉग इन करने पर, मीटिंग के आयोजक और भाग लेने वाले लोग कंटेंट को डाउनलोड और इमेल या पारंपरिक प्रिंटिंग के जरिये साझा कर सकते हैं। यूज़र्स इसके अलावा मीटिंग्‍स नोट्स को एक यूएसबी ड्राइव या दूसरे एक्सटर्नल सोर्स के ज़रिये भी सेव कर सकते हैं।

 

इसके अलावा, फ्लिप का पोर्टेबल, व्‍हील आधारित स्‍टैंड किसी भी जगह को एक मीटिंग रूप में परिवर्तित कर देता है, जिससे लिमिटेड कॉन्फ्रेंस स्पेस वाले व्यवसाओं को भी सहूलियत मिल जाती है।

 

सैमसंग फ्लिप को हाल ही में पूरी दुनिया में प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल हुए हैं। यह प्रोडक्‍ट एवी न्‍यूज़ अवार्ड 2018 के अंतिम विजेताओं में शामिल था, जहां इसे कोलेबोरेशन इनोवेशन ऑफ द ईयर, प्रेजेंटेशन इनोवेशन ऑफ द ईयर औरडिस्‍प्‍ले इनोवेशन ऑफ द ईयर के टाइटल से नवाज़ा गया। इसे सीईएस 2018 में भी सबसे महत्‍वपूर्ण प्रोडक्‍ट्स की लिस्‍ट में टॉप-10 में शामिल किया गया था।

प्रोडक्ट्स > B2B

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • 01_Collaboration_02_SNSBanner_02_1080X1080.jpg

  • 02_Creativity_02_SNSBanner_02_1080X1080.jpg

  • Samsung-Flip_Key-Visual_A.jpg

  • LH55WMHPTWCSTN-WM55H_004_Back-Pivot_White.jpg

  • LH55WMHPTWCSTN-WM55H_003_Back_White.jpg

  • LH55WMHPTWCSTN-WM55H_002_Front-Pivot_White.jpg

  • LH55WMHPTWCSTN-WM55H_001_Front_White.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top