सैमसंग ने एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के साथ पेश किया गैलेक्सी J2 Core
सैमसंग इंडिया ने आज गैलेक्सी J2 Core लॉन्च किया। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गैलेक्सी J स्मार्टफोन सीरीज़ का नया सदस्य है। सैमसंग का यह नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, गैलेक्सी J2 Core भारत में सैमसंग की स्मार्टफोन लीडरशिप को और मज़बूत करने में मददगार साबित होगा।
गैलेक्सी J2 Core को एंट्री-लेवल स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ, उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो अभी तक स्मार्टफोन में अपने फोन को अपग्रेड नहीं कर पाए हैं। रिसर्च के मुताबिक, एंर्ट्री-लेवल स्मार्टफोन के उपभोक्ता लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के साथ तेज़ परफॉर्मेंस वाला डिवाइस चाहते हैं। एंटरटेनमेंट एप्स जो वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा देते हैं और सोशल नेटवर्किंग सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। इन परिणामों के आधार पर, गैलेक्सी J2 Core को बेहतरीन बैटरी परफॉर्मेंस सुनिश्चित करते हुए, तेज और आरामदायक अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
गैलेक्सी J2 Core 28 अगस्त से तीन कलर्स- गोल्ड, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 6,190 रुपये होगी और यह सभी रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ई-शॉप वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर, सुमित वालिया ने कहा, ‘गैलेक्सी J2 Core अर्थपूर्ण इनोवेशन की दिशा में सैमसंग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो हमारे उपभोक्ताओं को खुशी देते हैं। हम इंडस्ट्री-फर्स्ट स्मार्ट मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्युशंस को इंटिग्रेट करते हुए प्रसन्न हैं, जो मेमारी कार्ड में एप्स या कंटेंट को स्टोर करने की अनुमति देता है। हमें गैलेक्सी J2 Core के लिए गूगल के साथ साझेदारी करने की भी खुशी है, जिसमें ओरियो (गो एडिशन) के साथ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड अनुभव लाने का काम किया है। यह कदम उपभोक्ताओं की मौजूदा परेशानियों को खत्म करते हुए एप्स को 15 प्रतिशत तेज़ी से खोलने, 2 गुना स्टोरेज देने और यूट्यूब गो पर 11 घंटे तक कंटेंट को स्ट्रीम करने का मौका देता है। यह हमारे उपभोक्ताओं को तेज़ चलने और लंबे समय तक उपयोग करने की अनुमति देकर भारत को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए सैमसंग की प्रतिबद्धता का सूचक है।’
तेज़ परफॉर्मेंस देने के लिए डिवाइस में फ्री स्पेस होना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गैलेक्सी J2 Core को लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। किफायती स्मार्टफोन पर बेस्ट एंड्रॉयड अनुभव प्रदान करने के लिए गूगल का यह इनीशियेटिव नए गूगल गो सूट एप्स के साथ दो गुना ज़्यादा अवेलेबल इंटरनल स्टोरेज सुनिश्चित करता है। गूगल ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के कॉन्फीग्रेशन के लिए ऑप्टीमाइज्ड एप्स के ईकोसिस्टम को सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी एप डेवलपर्स के साथ भी साझेदारी की है।
सैमसंग ने इंडस्ट्री-फर्स्ट ‘मेक फॉर इंडिया’ फीचर भी पेश किया है, जो न केवल उपभोक्ताओं को एप्स इंस्टॉल करने की अनुमति देता है बल्कि सोशल मीडिया कंटेंट को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड पर भी भेजने का काम करता है। इसके अलावा सैमसंग का स्मार्ट मैनेजर, ऑटोमैटिक रैम मैनेजमेंट प्रदान करता है, जो सुनिश्चित करता है कि डिवाइस फास्ट और ऑप्टिमाइज़्ड है और उसमें पर्याप्त फ्री मेमोरी है।
दूसरी चीज़ जिस पर सैमसंग ने काम किया, वो था उपभोक्ताओं के ऑनलाइन कंटेंट को इस्तेमाल करने की इच्छा। यह समझते हुए कि उपभोक्ता आजकल ज़्यादा वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हैं, गैलेक्सी J2 Core की बैटरी को यूट्यूब गो पर 11 घंटे तक की नॉन-स्टॉप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए तैयार किया गया है। गैलेक्सी J2 Core की 2600 एमएएच बैटरी, एंट्री-लेवी सेगमेंट के लोकप्रिय डिवाइस की तुलना में 1.5 गुना ज़्यादा लंबा वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है।
एंड्रॉयड प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर सागर कामदार ने कहा, ‘एंड्रॉयड का मिशन हमेशा से कम्प्यूटिंग की पावर को हर किसी के लिए उपलब्ध कराना रहा है, और इसी के तहत डिवाइस की विस्तृत रेंज में बेहतर अनुभव सुनिश्चित करना भी है। एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) को एंट्री लेवल स्मार्टफोन में गूगल और एंड्रॉयड के जादू को एक साथ लाने के लिए विशेषरूप से ऑप्टिमाइज़ किया गया है, और हम यह देखकर काफी उत्साहित हैं कि सैमसंग ने J2 Core को पेश कर इस मिशन के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।’
गैलेक्सी J2 Core में 8-मेगापिक्सल रिअर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो बेहतरीन पिक्चर खींचने के लिए इसे परफेक्ट बनाता है। गैलेक्सी J2 Core में बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए 5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका डिज़ाइन ग्लॉसी बैक फिनिश के साथ तैयार किया गया है। यह डिवाइस सैमसंग के स्वामित्व वाले एक्सीनोस प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे विशेषरूप से नए एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) के लिए ट्यून किया गया है। यह 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com