सैमसंग ने पेश किया दुनिया का पहला मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी 146 इंच टीवी, ‘द वॉल’

09-01-2018
Share open/close

सेल्फ-एमिटिंग माइक्रोएलईडी टेक्‍नोलॉजी को फीचर करने वाला 146 इंच मॉड्यूलर टीवी इस साल 2018 फर्स्‍ट लुक इवेंट में प्रदर्शित किए जाने वाले डिस्प्ले इनोवेशन में से एक होगा

 

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड ने आज अपने वार्षिक फर्स्‍ट लुक CES इवेंट में पेश किया ‘द वॉल’- दुनिया का पहले कंज्‍यूमर मॉड्यूलर माइक्रोएलईडी 146 इंच टीवी।  मॉड्यूलर, सेल्फ-एमिटिंग माइक्रोएलईडी 146 इंच टीवी को डिस्‍प्‍ले टेक्‍नोलॉजी में सैमसंग के लेटेस्ट इनोवेशन के साथ पेश किया गया, जिसके द्वारा यह दर्शाया कि टेलीविज़न कैसे दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक सेंट्रलाइज़्ड कनेक्‍टेड स्‍मार्ट हब के रूप में काम करते हुए उपभोक्‍ताओं को बेहद ही बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस देने का काम कर रहा है।

 

इस साल के फर्स्‍ट लुक में सैमसंग के विज़ुअल डिस्‍प्‍ले के प्रेसिडेंट जॉन्घी हन और सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स अमेरिका में कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेव दास के शामिल रहे, जिसमें 300 से ज्‍यादा ग्लोबल मीडिया और प्रभावशाली लोगों ने हिस्सा लिया। दोनों ने सैमसंग के भविष्‍य के दृष्टिकोण को सामने रखा- ऐसा दृष्टिकोण जहां टीवी डिस्‍प्‍ले शानदार विज़ुअल देता है और जो लोगों के जीवन का आसानी से हिस्सा बन जाता है।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के विज़ुअल डिस्‍प्‍ले बिज़नेस के प्रेसिडेंट जॉन्घी हन ने कहा, “सैमसंग में हम उपभोक्‍ताओं तक अत्‍याधुनिक स्‍क्रीन एक्सपीरियंस की वाइड रेंज पहुंचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘जैसे दुनिया का पहला कंज्‍यूमर मॉड्यूलर माइक्रोएलईडी टेलीविज़न, ‘द वॉल’ जो एक और सफलता को प्रदर्शित करता है। यह बेहद ही बेहतरीन ब्राइटनेस, कलर वॉल्यूम और ब्‍लैक लेवल्स प्रदान करता है। स्‍क्रीन टेक्‍नोलॉजी के भविष्‍य के हमारे इस रोडमैप के साथ और इसके द्वारा उपभोक्‍ताओं को मिलने वाले व्यूइंग एक्सपीरियंस को लेकर हम काफी उत्साहित हैं।’

 

 

 

 

भविष्‍य की स्‍क्रीन: अब तक का पहला मॉड्यूलर टीवी माइक्रोएलईडी के साथ

 

सैमसंग का ‘द वॉल’, माइक्रोएलईडी टेक्‍नोलॉजी के साथ आने वाला 146 इंच का मॉड्यूलर टीवी, साइज़, रेज़ॉल्‍यूशन या फॉर्म के प्रतिबंध के बिना बेहद ही शानदार डेफिनेशन देता है। यह माइक्रोमीटर (µm) स्‍केल एलईडीज़ के साथ एक सेल्फ-एमिटिंग टीवी है, जो कि मौजूदा एलईडी की तुलना में बहुत छोटे हैं और लाइट के अपने खुद के स्रोत के रूप में काम करते हैं।

 

द वॉल में उपयोग की गई माइक्रोएलईडी टेक्‍नोलॉजी कलर फि‍ल्‍टर्स या बैकलाइट की ज़रूरत को खत्‍म करती है, जिसके बावजूद उपभोक्‍ताओं को स्क्रीन से शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा माइक्रोएलईडी स्‍क्रीन भविष्य की स्क्रीन टेक्नोलॉजी का स्टैंडर्ड तय करते हुए ड्यूरेबिलिटी और प्रभाविता के साथ ल्यूमिनस दक्षता, लाइट सोर्स लाइफटाइम और ऊर्जा खपत में काफी श्रेष्ठ है।

 

द वॉल का मॉड्यूल आधारित, बेज़ेल लेस डिज़ाइन इस बात को सामने रखता है कि कैसे उपभोक्‍ता अपनी जरूरत के मुताबिक अपने टेलीविज़न के आकार और रूप को कस्‍टमाइज़ कर सकते हैं। यह स्‍क्रीन अलग-अलग उद्देश्‍यों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है, जैसे कई जगहों के लिए दीवारें के आकार जितनी डिस्प्ले बनाने में।

 

 

8K पिक्‍चर क्‍वॉलिटी के लिए AI टेक्‍नोलॉजी: बढ़ेगा व्यूइंग एक्सपीरियंस 

 

सैमसंग ने इस दौरान 8K AI टेक्‍नोलॉजी फीचर करने वाले QLED TV को भी पेश किया, जिसे 2018 में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहले कोरिया में और दूसरे हाफ में अमेरिका में लॉन्‍च किया जाएगा। यह AI टेक्‍नोलॉजी स्‍टैंडर्ड डेफिनेशन कंटेंट को 8K रेज़ॉल्‍यूशन तक पहुंचाने का काम करती है। यह पिक्‍चर क्‍वॉलिटी को बेहतर बनाती है और किसी भी स्रोत से प्राप्‍त किसी भी तरह के कंटेंट को आसानी से 8K रेज़ॉल्‍यूशन में परिवर्तित कर देती है।

 

यह 8K सॉल्यूशन कई नए फीचर्स के ज़रिये व्यूइंग एक्सपीरियंस को अधिकतम स्तर तक ले जाता है। इसमें डिटेल एनहांसमेंट से लेकर स्‍टैंडर्ड डेफिनेशन कंटेंट को अपग्रेड करना, शोर को कम करना, एज रिस्‍टोरेशन फंक्‍शन, जो स्‍क्रीन ऑब्‍जेक्‍ट्स को बहुत अधिक स्‍पष्‍टता के साथ दिखाता है और खेल या म्यूज़िक इवेन्ट्स जैसे अलग-अलग कंटेंट के लिए साउंड एडजस्ट करना जैसे फीचर्स शामिल हैं।

 

 

2018 स्‍मार्ट टीवी, बिक्‍सबी और स्‍मार्टथिंग्‍स के साथ किया गया अपग्रेड 

 

सैमसंग ने फर्स्‍ट लुक इवेंट में सैमसंग स्‍मार्ट टीवी के बेहतर कनेक्‍शन और सुविधानक फंक्‍शन को शोकेस किया जिसमें बिक्‍सबी, स्‍मार्टथिंग्‍स और यूनिवर्सल गाइड भी शामिल रहे।

 

बिक्‍सबी, सैमसंग द्वारा विकसित गया एक इंटेलिजेंट असिस्‍टेंट प्‍लेटफॉर्म है, जो टीवी और इसके यूज़र्स के बीच संपर्क को आसान बनाता है, जो संभव हो पाता है इसके इंट्यूटिव यूएक्‍स और वॉयस को पहचानने वाली क्षमताओं के कारण। 2018 सैमसंग स्‍मार्ट टीवी अपने स्‍मार्टथिंग्‍स और सैमसंग के आईओटी प्‍लेटफॉर्म हब के माध्‍मय से आसान तरीके से शेयरिंग और कनेक्‍टीविटी की सुविधा भी दे पाएगा। यह टेलीविजन को कंट्रोल करने और अन्‍य उपकरणों से जोड़ने का आसान तरीका उपलब्‍ध कराता है। 2018 में यूनिवर्सल गाइड भी लॉन्‍च होगा, एक एडवांस्‍ड प्रोग्राम गाइड जो कि यूज़र्स की पसंद के मुताबिक ही उन्हें अपने आप टीवी प्रोग्राम देखने की सलाह देगा।

 

फर्स्‍ट लुक में अलग-अलग प्रोडक्ट ज़ोन्स जैसे 8K- AI टेक्‍नोलॉजी, 4K HDR गेमिंग, HDR10+, स्‍मार्ट टीवी एक्सपीरियंस और अन्‍य कई चीजों को भी हाइलाइट किया गया। फर्स्‍ट लुक 2018 में इन क्षेत्रों से मेहमानों को टीवी में सैमसंग के सबसे रोमांचक इनोवेशन से रूबरू होने का मौका दिया।

 

सैमसंग द्वारा टेलीविजन में किए गए लेटेस्ट इनोवेशन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए कृपया लॉस वेगास कन्‍वेंशन सेंटर में 9 से 12 जनवरी 2018 तक सेंट्रल हॉल के लेवल 1 पर सैमसंग के सीईएस बूथ #15006 पर जाएं।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • The-Wall-Modular-MicroLED-146-inch-TV-5.jpg

  • The-Wall-Modular-MicroLED-146-inch-TV-4.jpg

  • The-Wall-Modular-MicroLED-146-inch-TV-2.jpg

  • The-Wall-Modular-MicroLED-146-inch-TV-1.jpg

  • The-Wall-Modular-MicroLED-146-inch-TV-3.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top