सैमसंग वेंचर ने भारत में किया अपना पहला निवेश, चार स्‍टार्टअप्‍स में लगाए 8.5 मिलियन डॉलर

10-07-2019
Share open/close

सैमसंग की निवेश शाखा, सैमसंग वेंचर इंवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (एसवीआईसी) ने आज भारत में अपने पहले निवेश की घोषणा की है। एसवीआईसी ने 4 भारतीय स्‍टार्टअप में कुल 8.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया है। कंपनी की निवेश शाखा ने सिस्‍टम ऐप्‍स कंपनी ओएसलैब्‍स (इंडस ओएस), स्‍पीच टेक्‍नोलॉजी स्‍टार्टअप ज्ञानी.एआई, आईओटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सिल्‍वन इनोवेशन लैब्‍स और शुरुआती चरण वाले कंप्‍यूटर विज़न स्‍टार्टअप में निवेश करने का फैसला किया है।

 

इनोवेशन में लीडर होने के नाते, सैमसंग दुनिया भर में और भारत में इनोवेटिव और उद्देश्यपूर्ण तकनीकों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध विभिन्‍न स्टार्टअप्स के साथ मिलकर काम करता है।

 

ओएसलैब्‍स ने एक क्‍यूरेटेड ऐप स्‍टोर इंडस ऐप बाज़ार विकसित किया है, जिसमें विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में 400,000 से ज़्यादा मोबाइल ऐप्लिकेशन हैं। बेंगलुरु की स्‍टार्टअप ज्ञानी.एआई, वॉयस असिस्‍टेंट्स और स्‍पीच एनालिटिक्स के निर्माण के लिए इंडिक भाषाओं में ऑटोमैटिक स्‍पीच रिकग्‍निशन और नैचुरल लैंग्‍वेज प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करती है। इंसान और मशीन के बीच वार्तालाप के लिए स्‍पीच रिकग्निशन बेहद महत्‍वपूर्ण हो गया है और साथ ही स्थानीय भाषाओं के क्षेत्र में ऑटोमेटेड स्‍पीच रिकग्निशन (एएसआर) की ज़रूरत भी तेज़ी से बढ़ रही है।

 

दूसरी तरफ सिल्‍वन इनोवेशन लैब्‍स घरों और व्‍यवसायों के लिए आईओटी समाधान पेश करने के क्षेत्र में अग्रणी है और स्‍मार्ट स्‍पेस के लिए सॉल्यूशन्स पेश करने में इसे महारथ हासिल है। यह स्टार्टअप ऐसे सॉल्यूशन पेश करते हैं जो सुरक्षा, रक्षा, आराम, सुविधा और ऊर्जा प्रबंधन में मदद करते हैं।

 

बेंगलुरु के सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट एवं चीफ टेक्‍नोलॉजी ऑफिसर, डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम पिछले कुछ वर्षों में काफी परिपक्‍व हो चुका है, जिसमें शुरुआती चरण वाली कंपनियां सर्वश्रेष्‍ठ तकनीक और सर्विसेज़ के साथ काम कर रही हैं, खासतौर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईओटी, क्लाउड और अन्य उभरती टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स के क्षेत्रों में और साथ ही सर्विसेज़ में। सैमसंग उज्जवल भविष्य वाले भारतीय स्टार्टअप्स के साथ काम करने और निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें हर स्थिति में दोनों की जीत है क्योंकि इससे स्टार्टअप्स को इस साझेदारी के ज़रिए अपने सॉल्यूशन्स में मूल्य जोड़ने में मदद मिलेगी, वहीं इससे हमें अपने उपभोक्ताओं को बेहतर उत्‍पाद पेश करने का मौका मिलेगा।’

 

एसवीआईसी (SVIC) द्वारा भारतीय स्‍टार्टअप में किए गए चार निवेश रणनीतिक प्रकृति के हैं। सैमसंग ने हाल ही में नए गैलेक्सी स्टोर को लॉन्च करने के लिए ओएस लैब्स के साथ साझेदारी की थी, जो कि इंडस ऐप बाज़ार द्वारा संचालित है, जो उपभोक्‍ताओं को अंग्रेज़ी के अलावा 12 स्थानीय भारतीय भाषाओं में ऐप खोजने और डाउनलोड करने का अनुभव प्रदान करता है और अनिवार्य साइन इन के बिना व्यक्तिगत ऐप सिफारिशें प्रदान करता है। इसी तरह, ज्ञानी के एएसआर इंजन के पास भविष्‍य में सैमसंग की बिक्सबी की स्थानीय भाषा वाली सर्विस में मदद करने की क्षमता है। वहीं 6,000 से ज़्यादा घरों में इंस्‍टॉल किए जाने और 12 लाइव कम्‍युनिटीज़ के साथ, सिल्वन के प्रोडक्‍ट एवं आईओटी प्लेटफ़ॉर्म सैमसंग को अपने सभी उत्पादों को 2020 तक आईओटी रेडी बनाने में मदद करेगा।

 

ओएसलैब्‍स के सह-संस्‍थापक, सीईओ, राकेश देशमुख ने कहा, ‘यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े स्‍मार्टफोन ब्रैंड की वीसी शाखा, सैंसमंग वेंचर ने हमारी कंपनी में भरोसा जताया है और निवेश किया है। जहां हम इस इंडस अनुभव को बड़ी संख्‍या में ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं, यह धनराशि हमें 100 मिलियन भारतीय यूज़र्स को उनकी पसंद की भाषा में कंटेंट और कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म के साथ उन्‍हें सशक्त बनाने के हमारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगी, इस प्रकार यह वास्तव में समावेशी डिजिटल विकास और हर किसी के लिए एक समृद्ध यूज़र एक्सपीरियंस सुनिश्चित करेगा।’

 

ज्ञानी.एआई के संस्‍थापक एवं सीईओ, गणेश गोपालन ने कहा, ‘हम सैमसंग वेंचर्स को हमारी क्षमताओं पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह निवेश स्‍पीच रिकग्‍निशन टेक्‍नोलॉजी में हमारी विशेषज्ञता का प्रमाण है। हम अपने ग्राहकों के लिए इंडिक भाषाओं में वॉयस असिस्टेंट, कॉल ऑटोमेशन और स्पीच एनालिटिक्स ऐप्लिकेशन में अग्रणी स्पीच रिकग्निशन इंजन होने के अपने लक्ष्य पर बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

 

सिल्‍वन इनोवेशन लैब्‍स के सीईओ, अविनाश के गौतम ने कहा, ‘आईओटी एक बड़ा और जटिल बाज़ार है और कंपनियों को बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए एक दूसरे की ताकत का लाभ उठाने के लिए रणनीतिक साझेदारी की आवश्यकता होती है। इसी के साथ, हम सैमसंग वेंचर की विभिन्न बाज़ारों में गहरी समझ और पहुंच को देखते हुए, उनके साथ साझेदारी करके बेहद प्रसन्न हैं।’

 

एसवीआईसी सक्रिय रूप से नई और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर आधारित भविष्य उन्मुख व्यवसायों में निवेश कर रहा है, जिनसे आने वाले समय में नए ग्रोथ इंजन के रूप में काम करने की उम्‍मीद है। इसे नई टेक्नोलॉजी के विकास से जुड़ी होनहार कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। मार्च 2019 तक एसवीआईसी ने 2.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया है।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लोगों की आवश्यकता और ज़रूरत की गहरी समझ के आधार अपनी तकनीक के साथ एक बेहतर कल के लिए आज इनोवेशन करने के लिए प्रतिबद्ध है। 2018 में सैमसंग ने अपने 36 आरएंडडी केंद्रों के माध्यम से आरएंडडी पर 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज़्यादा का निवेश किया और यह भी घोषणा की है कि कंपनी अगले तीन सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), 5G, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स और बायोफर्मासिटिकल्स जैसे क्षेत्रों में 22 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी, जिससे भविष्‍य में प्रगति में मदद मिलेगी।

कॉरपोरेट > अन्य

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top