सैमसंग का पहला तीन कैमरे वाला स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी A7 भारत में हुआ लॉन्‍च

25-09-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज आकर्षक डिज़ाइन, पावरफुल रिअर ट्रिपल कैमरा, चमकदार नए रंगों और सर्वश्रेष्‍ठ परफॉर्मेंस के साथ गैलेक्‍सी A7 स्‍मार्टफोन भारत में लॉन्‍च किया।

 

नई दिल्ली में गैलेक्सी A7 लॉन्च करते सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर सुमित वालिया

 

गैलेक्‍सी A7 को उपभोक्‍ताओं की अंतरदृष्टि के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके हिसाब से आधे से ज़्यादा भारतीय युवा अपने स्‍मार्टफोन कैमरा का उपयोग रोज़ाना करते हैं और फ्रंट कैमरा की तुलना में रिअर कैमरा का दोगुना उपयोग करते हैं। नए ट्रिपल कैमरा सेटअप में, एक अतिरिक्‍त 8 मेगापिक्‍सल 120 डिग्री अल्‍ट्रा-वाइड लेंस है, जिसमें इंसान की आंखों के जैसा ही व्‍यूइंग एंगल है। यह यूज़र्स को अप्रतिबंधित वाइड-एंगल फोटो खींचने की अनुमति देता है, एकदम वैसे ही जैसे हम अपनी आंख से देख सकते हैं।

 

24 मेगापिक्‍सल प्राइमरी और सेल्‍फी कैमरा में एक नई टेक्‍नोलॉजी – पिक्‍सल बिन्निंग है, जो डिवाइस को समझदारी से कम लाइट की स्थिति को पहचानने की अनुमति देती है और अंधेरे में अच्‍छी और साफ तस्‍वीर लेने के लिए चार पिक्‍सल को एक सुपर पिक्‍सल में जोड़ने का काम करती है। 24 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा के साथ 5 मेगापिक्‍सल डेप्‍थ लेंस, लाइव फोकस फीचर को पावर करता है जो डेप्थ ऑफ फील्ड को कंट्रोल करता है, जिससे यूज़र्स को फोटों खींचने से पहले और बाद में दोनों के दौरान इफेक्ट को एडजस्ट करने का मौका मिलता है।

 

ट्रिपल कैमरा लेंस के साथ गैलेक्सी A7

 

इस जानकारी के आधार पर कि 40 प्रतिशत युवा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर फोटो का उपयोग करने से पहले उन्हें एडिट करते हैं, गैलेक्‍सी A7 में रोमांचक इटेलिजेंट फीचर्स जोड़े गए हैं। गैलेक्‍सी A7 कैमरा में सीन ऑप्‍टिमाइज़र है, जो खुद ही 19 विभिन्‍न परिदृश्‍य जैसे खाना, फूल, या सूर्यास्‍त आदि को पहचान लेता है और सबसे अच्‍छी तस्‍वीर के लिए प्रत्‍येक शॉट को ऑप्‍टिमाइज़ करता है। उपभोक्‍ता अपने इंस्टेंट मेसेजिंग एक्सपीरियंस को एआर इमोजीफीचर के ज़रिए अपना कस्टमाइज़्ड अवतार बनाकर बेहतर बना सकते हैं, जो सेल्‍फी कैमरा से अपनी फोटो लेकर या रिअर कैमरा से दोस्‍त की फोटो लेकर किया जा सकता है। और ज़्यादा मज़ेदार और इमोटिव एक्सपीरियंस के लिए GIF इमेज के सेट में से भी उपभोक्ता अपने लिए कुछ खास चुन सकते हैं। 24 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा में एक प्रोलाइटिंग फीचर भी है, जिसमें मल्टिपल लाइटिंग सेटिंग्‍स के साथ फोटो को एडिट किया जा सकता है, जिसकी मदद से स्‍टूडियो फोटो शूट जैसी एक अलग और प्रोफेशनल फोटो तैयार हो जाती है।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर, सुमित वालिया ने कहा, ‘गैलेक्‍सी A7 के प्रत्‍येक पहलू में कुछ नया और इनोवेटिव जोड़ा गया है, जैसे अल्‍ट्रा-वाइड शॉट के लिए ट्रिपल कैमरा लेंस और इंटेलिजेंट फीचर्स जो बेहतर पिक्चर कम्पोज़िशन सुनिश्चित करते हैं। सुपर एमोलेड इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले और वाइडवाइन L1 प्रमाणपत्र के साथ ट्रू एफएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले एक बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। नए बोल्ड कलर और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्मार्टफोन को एक नया डिज़ाइन मिला है। हमें पूरा भरोसा है कि इस डिवाइस के साथ, हम भारतीय युवाओं की कल्पनाओं को कैद कर पाएंगे और त्‍यौहारों के उत्‍साह को बढ़ाने में कामयाब हो पाएंगे।’

 

 

6.0 इंच एफएचडी प्‍लस सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले वाला गैलेक्‍सी A7 सैमसंग के सिग्‍नेचर इनफि‍निटी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को इमरसिव व्यूइंग का एक्सपीरियंस मिलेगा। ट्रू एफएचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, ट्रस्‍टज़ोन टेक्‍नोलॉजी प्रोसेसर से संचालित है जो वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन से सक्षम है, जो सुनिश्चित करता है कि सभी लोकप्रिय स्‍ट्रीमिंग एप्‍स गैलेक्‍सी A7 पर एचडी कंटेंट आसानी से स्‍ट्रीम कर सके। इस डिवाइस को एक बेहतरीन ऑडियो-विज़ुअल डिलाइट बनाने के लिए, यह डॉल्‍बी एटम्‍स® इमरसिव साउंड टेक्‍नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है, जिससे ट्रू एचडी कंटेंट सामने आता है। गैलेक्‍सी A7 एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट है-  जिसमें 2.5D ग्‍लास बैक डिज़ाइन, 7.5एमएम स्लिम बॉडी और एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, जहां एक असुविधा-मुक्‍त डिज़ाइन के लिए पावर बटन में सेंसर को एकीकृत किया गया है।

 

गैलेक्‍सी A7 मिड-रेंज सेगमेंट में सैमसंग की लीडरशिप को और मज़बूत करेगा, जिसे हाल ही में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी J6+ और गैलेक्‍सी J4+ के लॉन्‍च से मज़बूती मिली है। यह डिवाइस फेस्टिव सीज़न के शुरू होने से ठीक पहले पेश किए गए हैं, जिससे उपभोक्‍ताओं को और खुशी मिलेगी।

 

गैलेक्‍सी A7 प्रदर्शन के मामले में भी बेहद खास है। गैलेक्‍सी A7 में सैमसंग एक्‍सीनॉस 7885 2.2 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर प्रोसेसर है। यह डिवाइस 6GB रैम/128GB रोम और 4GB रैम/64GB रोम वेरिएंट्स में उपलब्‍ध होगा। इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है और यह सैमसंग के इंडस्‍ट्री फर्स्‍ट इंस्‍टॉल एप्‍स टू मेमोरी कार्ड फीचर के साथ आता है। इस डिवाइस में 3,300 एमएएच की बैटरी है और यह एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है।

 

 

ऑफर्स, कीमत और उपलब्‍धता

गैलेक्‍सी A7 के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये और 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये होगी। यह फोन स्टाइलिश रंग- ब्‍लू, ब्‍लैक और गोल्‍ड कलर में उपलब्‍ध होगा।

 

उपभोक्‍ता एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ज़रिये भुगतान करने पर 2,000 रुपये का आकर्षक कैश बैक ऑफर पा सकते हैं।

 

गैलेक्‍सी A7 करीब 180,000 आउटलेट्स पर सितंबर अंत तक उपलब्‍ध होगा। उपभोक्‍ताओं को यह डिवाइस जल्‍दी उपलब्ध कराने के लिए, इसे 27 और 28 सितंबर को फ्लिपकार्ट, सैमसंग ई-शॉप और बेंगलुरु के सैमसंग ओपेरा हाउस में स्पेशल प्रीव्‍यू सेल के दौरान उपलब्‍ध कराया जाएगा।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • A7-Blue-1.jpg

  • A7-Blue-2.jpg

  • A7-Blue-3.jpg

  • A7-Gold-1.jpg

  • A7-Gold-2.jpg

  • A7-Black-1.jpg

  • A7-Black-2.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top