सैमसंग की पहली ‘Happy Hours’ सेल ने मचा दी हर तरफ धूम
सैमसंग इंडिया की पहली ‘हैप्पी आवर्स’ सेल की बेहद ही शानदार शुरुआत हुई। सेल के दौरान उपभोक्ताओं ने Galaxy On7 Pro और On5 Pro को आकर्षक दरों पर खरीदने के लिए ऐमज़ॉन और सैमसंग शॉप पर लॉग इन किया। सैमसंग ‘हैप्पी आवर्स’ ई-कॉमर्स पोर्टल ऐमज़ॉन के साथ पार्टनरशिप में सैमसंग की एक्सक्लूज़िव प्रॉपर्टी है।
सैमसंग ‘हैप्पी आवर्स’ का उद्देश्य उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन्स और कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स पर शानदार डील्स और ऑफर्स देकर सरप्राइज़ करने का है। ये पहला ऑफर आज दोपहर 12 बजे पेश किया गया था और देखते ही देखते Galaxy On7 Pro और On5 Pro तेज़ी से खत्म होते चले गए।
सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, ‘ऐमज़ॉन और सैमसंग शॉप पर हमारी इस पहली ‘हैप्पी आवर्स’ सेल को मिली ज़बदस्त प्रतिक्रिया को देखकर हमें बेहद खुशी हुई। ‘हैप्पी आवर्स’ का अगला एडिशन भी खास डील्स और ऑफर्स के साथ आएगा।’
ऐमज़ॉन इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर नूर पटेल ने कहा कि, ‘Amazon.in पर Galaxy On7 Pro और On5 Pro पर आज पेश की गई पहली सैमसंग ‘हैप्पी आवर्स’ सेल से मिले कस्टमर रिस्पॉन्स से काफी उत्साहित हैं। आने वाले समय में भी हम अपने उपभोक्ताओं को हर सप्ताह ऐसे बेहतरीन ऑफर्स देकर खुश करते रहेंगे।’
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com