सैमसंग का स्मार्ट थिंग्स क्लाउड: IoT का सपना करेगा साकार

25-10-2017
Share open/close

बहुत पुरानी बात नहीं है, एक वक्त ऐसा भी था, जब एक छोटे से डिवाइस के ज़रिए आपकी हर तरह की कम्यूनिकेशन हो पाना एक सपने जैसा लगता था। लेकिन अब, हम में से ज़्यादातर लोग ये याद नहीं कर पाएंगे कि स्मार्टफोन्स के बिना ज़िंदगी कैसी थी। बात जब इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) की आती है तो लोग अब भी ‘स्मार्ट’ होम के कॉन्सेप्ट को भविष्य मानते हैं, जो फिल्मों में तो दिखता है लेकिन उनकी पहुंच के पार है। उद्योग जगत के आंकड़ों के बावजूद (गार्टनर के टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दो साल से थोड़े ज़्यादा वक्त में ही दुनिया में कनेक्टेड डिवाइस की संख्या 20.4 बिलियन तक पहुंच जाएगी), कई लोगों के लिए IoT की वास्तविकता समस्याओं और जवाब ना मिले हुए सवालों से भरी है।

 

 

IoT बेहद ही आकर्षक है – एक साधारण से आदेश या बटन के टच से आप अपने लिविंग रूम की लाइट्स को कंट्रोल कर सकते हैं, पीछे के दरवाज़े को बंद कर सकते हैं और गराज के दरवाज़े के लिए अलार्म सेट कर सकते हैं। और जब दुनिया भर के डेवलपर्स और निर्माता अपने स्मार्ट IoT डिवाइस और सॉल्यूशन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, तब इनमें से कुछ ही कम्पैटिबल हैं। उपभोक्ता जो अपने घर को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए उत्सुक हैं, उनके लिए इसका मतलब निकलता है बहुत सारा काम – उनके डिवाइस को एक साथ काम करने के लिए कितने तरह की एप्स और किस स्तर के टेक ज्ञान की ज़रूरत होगी? गोपनीयता और सुरक्षा को लेकर भी चिंता है – ज़ाहिर है टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में एक्सपोज़र का जोखिम है। ‘स्मार्ट’ होम की कल्पना करना ही आकर्षक लगता है, इसमें पैदा होने वाली रुकावटों पर काम करना ही इसे वास्तविक बनाएगा।

 

 

 

 

 

 

सैमसंग ऐसा भविष्य बनाने पर विश्वास रखता है जहां डिजिटल दुनिया बिजली की तरह ज़रूरी और हर जगह मौजूद हो, जिसकी सुरक्षा इतनी प्रभावशाली हो कि आपको इस विषय पर सोचना ही न पड़े। यह बस काम करेगा, जैसा आप कहेंगे और चाहेंगे; परिणामों के लिए आपको अलग-अलग ऐप्स पर नहीं जाना होगा। हमारे दृष्टिकोण के अनुसार, हम ऐसे अनुभव सामने लेकर आएंगे जो उपभोक्ताओं से जुड़ी हर ‘चीज़’ को छू लेगा – गोपनीयता और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए।

 

 

40 से अधिक सालों से, सैमसंग उपयोगकर्ताओँ के अनुभव से प्रेरित होकर टेक्नोलॉजी विकसित करता आया है ताकि लोगों का जीवन आसान बन सके। फीचर्स और प्रोडक्ट्स बेहद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन IoT की पेशकश के पीछे की प्रेरणा वही है – उपभोक्ताओं का ठोस लाभ। सैमसंग कनेक्ट, जो हमारे अप्लायंस, टीवी और रोज़ाना इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों (जैसे लाइट बल्ब और लॉक्स) को एक साथ हमारे स्मार्टफोन में एक टच से कंट्रोल में लाता है, ARTIK हमारा एक सुरक्षित IoT प्लेटफॉर्म, और SmartThings’ के बेहद ही आसान इंटिग्रेशन सॉल्यूशन के साथ, हम स्मार्ट होम के सपने को साकार करने के बेहद ही करीब हैं। IoT को बेहतर तरीके से सपोर्ट करने वाले नए सेलुलर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर की पेशकश के साथ, हम स्मार्ट होम की सीमाओं को पार करके IoT अनुभव का विस्तार करने की कोशिश कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि, हम बाधाओं को दूर कर रहे हैं और इन सबको एक साथ लाकर एकीकृत IoT अनुभव पर काम कर रहे हैं।

 

 

 

 

हाल ही में हुए सैमसंग डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (एसडीसी 2017) में हमने स्मार्ट थिंग्स क्लाउड की घोषणा की थी, जो सभी IoT क्लाउड्स को इकलौते पॉवरफुल प्लेटफॉर्म से जोड़ देगा। इस नए प्लेटफॉर्म के ज़रिए और एसडीसी 2017 में घोषित किए गए बिक्सबी 2.0 के पॉवरफुल इंटेलिजेंस के दृष्टिकोण के साथ हम IoT को इंटेलिजेंस के साथ ऐसे जोड़ने का काम कर रहे हैं कि वो इस्तेमाल करने में आसान हो और सबकी पहुंच में हो।

 

 

हाल ही में तैयार किया गया स्मार्ट थिंग्स एक ओपन ईकोसिस्टम होगा, जो सिर्फ सैमसंग डिवाइस ही नहीं बल्कि कनेक्टेड डिवाइस की नई रेंज के साथ काम कर सकेगा। अगले साल की शुरुआत में ही, उपभोक्ताओं के पास IoT डिवाइस की विस्तृत रेंज में से अपने लिए डिवाइस चुनने और उन्हें एक ही ऐप से कंट्रोल करने की आज़ादी होगी। फिर चाहे कीमत, डिज़ाइन या कार्यक्षमता उनकी खरीदारी के फैसले में मदद करें, उपभोक्ता अपने बजट और लाइफस्टाइल के हिसाब से बिना किसी रुकावट के डिवाइस सिलेक्ट कर सकते हैं। आसानी से हो जाने वाले इस काम से डेवेलपर्स को भी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें सिर्फ एक ही AIP के लिए कोड करना होगा ताकि उनके तमाम प्रोडक्ट्स और सर्विस को एक बिलियन से ज़्यादा डिवाइस से कम्पैटिबल किया जा सके। इसके अतिरिक्त, ये एक ऐसा क्लाउड है जिसे इंटेलिजेंस के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका अंतिम परिणाम उपभोक्ताओं के लिए एक ऐसा अनुभव होगा जो उनकी ज़िंदगी को बेहतर बनाएगा और जिसका उन्होंने अब तक सिर्फ सपना देखा होगा।

 

 

IoT डिवाइस की दुनिया के सबसे बड़े ओपन ईकोसिस्टम के हिस्सा होने, ऐसे प्रोडक्ट्स के साथ जो ‘स्मार्ट थिंग्स के साथ काम करें’ या ‘स्मार्ट थिंग्स हब की तरह काम करें’, हमारे पार्टनर्स उपभोग्ताओं को ये बेहतरीन अनुभव देने के लिए अभिन्न हैं। इनमें से कई अभी से ही स्मार्ट थिंग्स क्लाउड की ताकत का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन सॉल्यूशन्स लाने का काम कर रहे हैं। हम उन्हें बदलाव लाने में मदद करना चाहते हैं और उनके IoT बिज़नेस को बढ़ाने का अनोखा अवसर देना चाहते हैं।

 

 

 

 

नए स्मार्ट थिंग्स क्लाउड के साथ, सैमसंग IoT के लोकतंत्रीकरण करने का नेतृत्व कर रहा है। ज़रा सोचिए, आप अपनी फेवरेट प्लेलिस्ट चलाएं, अपनी शॉपिंग लिस्ट में चीज़ें जोड़ लेंऔर लिविंग रूम की लाइट्स को मंदा भी कर दें, बस एक वॉयस कमांड से, वो भी झट से। सोचिए कि अलग निर्माता और सर्विस प्रोवाइडर के डिवाइस, आगे निकलने की रेस ना लगाएं और वो मिलकर एक साथ काम करें। टेक्नोलॉजी के यही अर्थपूर्ण बदलाव बेहतरीन चीज़ें सामने लाते हैं — पहले से बेहतर अनुभव, जो उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं से भी ऊपर हो और पहले से ज़्यादा डिलिवर करना। स्मार्ट थिंग्स क्लाउड पर ज़्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर जाएं-  SmartThings Developer

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top