सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट- बैंगलोर में इन दिनों छाए हुए हैं मैगपाई

14-06-2019
Share open/close

पिछले साल की बात है, IIM Ranchi से बेंगलुरु के आरएंडी कैंपस में इंटर्नशिप करने आए एक छात्र, अक्षय सेठ ने अपने लिए इंटर्नशिप का ऐसा प्रोजेक्ट चुना, जिसके चलते उन्हें कैंपस में आए सभी इंटर्न का आपस में मेलजोल बढ़ाना था। अक्षय ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए एक ब्रैंडिंग कंसेप्ट तैयार किया और उसे मैगपाई (MAGPIE) का नाम दिया। MAGPIE मतलब- M से मेटिक्यूलस (सावधान रहने वाला और बारीकियों  पर ध्यान देने वाला), A से एजाइल (चुस्त), G से गो-गेटर (अपने लक्ष्य को पाने वाला), P से पैशनेट (उत्साह और जोश से भरा), I से इनोवेटिव (नए विचारों वाला) और E से एंटरप्राइज़िंग (साहस के साथ आगे बढ़कर काम करने वाला), जो कुछ ऐसी विशेषताएं हैं, जिनको ध्यान में रखते हुए एसआरआई-बी के लिए इंटर्न चुने जाते हैं। आज अक्षय एसआरआई- बैंगलोर का हिस्सा हैं और अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं।

 

टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट से 500 प्रतिभावान छात्र हाल ही में SRI-B में नियुक्त किए गए हैं। इन मैगपाई को अगले 2 महीने रिसर्च इंस्टीट्यूट में कड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

 

 

एसआरआई-बी के सीनियर डायरेक्टर और हेड, संजीव प्रसाद ने कहा, ‘हम हर साल टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज और मैनेजमेंट स्कूल्स से प्रतिभाशाली छात्रों को इंटर्न के रूप में नियुक्त करते हैं ताकि छात्र हमारे साथ आकर काम कर सकें और अपने कौशल का इस्तेमाल कर ऐसी टेक्नोलॉजी तैयार कर सकें जो हमारे ग्राहकों की ज़िंदगी को बेहतर बनाए।’

 

अपनी इंटर्नशिप के तहत, मैगपाई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, IoT, 5G, कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल्स और मल्टीमीडिया पर काम करते हैं। कैंपस टीम, इंटर्नशिप की प्रक्रिया हर साल मई से दिसंबर तक के बीच पूरी करती है।

 

 

SRI-B मैगपाई टीम के लिए पूरा प्रोग्राम तैयार करती है ताकि वह यहां के काम काज के हिसाब से खुद को ढाल सकें। उनके लिए इंटर्न डे आयोजित किया जाता है, जहां अलग-अलग तरह की एक्टीविटीज़ होती हैं, जिससे छात्रों को कैंपस लाइफ दोबारा जीने का मौका मिल सके। उन्हें सीनियर और लीडर्स से बातचीत करने का मौका दिया जाता है और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता किस क्षेत्र में करनी है, यह चुनने का अवसर भी दिया जाता है। उन्हें सामुदायिक सेवाएं और गतिविधियां जैसे फोटोग्राफी, बैडमिंटन, फुटबॉल में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।

 

 

सैमसंग युवा मैगपाई को टीम में शामिल कर, उन्हें अपने विचारों को नया रूप देने में प्रोत्साहित करने में विश्वास करता है। इससे देश की बेहतरीन प्रतिभा तैयार को तैयार करने और आगे लाने में मदद मिलती है। 

कॉरपोरेट > अन्य

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top