नई बुलंदियों पर पहुंची सीमा नागर, सैमसंग इंडिया की फिल्म ने यूट्यूब पर तोड़ा रिकॉर्ड
जयपुर के पास एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाली सीमा नागर ने सैमसंग तकनीशियन बनकर सामाज की बेड़ियों को तो तोड़ा ही है, साथ ही गांव का नाम रोशन करते हुए दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर भी दिखाया है। सीमा नागर की कहानी पर बनी सैमसंग इंडिया की कैम्पेन फिल्म ने यूट्यूब पर काफी नाम कमा लिया है। फिल्म को सिर्फ चार हफ्ते के अंदर ही यूट्यूब पर 8 करोड़ से ज़्यादा हिट्स मिल चुके हैं।
महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित सैमसंग इंडिया कैम्पेन #SapneHueBade ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म को करीब 2 करोड़ 40 लाख महिलाओं ने देखा है, जो की यूट्यूब पर किसी भी एडवरटाइज़िंग वीडियो के लिए अधिकतम है। साथ ही यह वीडियो तेज़ी से महिला दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रही है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में सीमा नागर के सैमसंग टेक्निकल स्कूल में दाखिला लेने से पहले की समस्याओं और चुनौतियों को दर्शाया गया है। यह वीडियो महिलाओं को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करता है।
जयपुर के सैमसंग टेक्नीकल स्कूल में ट्रेनिंग लेने के बाद सीमा नागर ने उसी शहर में सैमसंग सर्विस सेंटर में नौकरी करना शुरु किया। अब सीमा का ख्वाब है कि वह जल्द ही अपने गांव में एक सर्विस सेंटर खोलें।
टैग्सSamsung film on girl childSamsung Film YouTubeSamsung Skill IndiaSamsung Technical Schoolसीमा नागरसैमसंग कैम्पेन फिल्मसैमसंग टेक्निकल स्कूलसैमसंग यूट्यूबसैमसंग स्किल इंडिया
कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com