बेंगलुरु होगा हरा-भरा, SRI-B के कर्मचारियों ने लगाए 900 पौधे

16-03-2018
Share open/close

सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट- बेंगलुरु (एसआरआई-बी) के कर्मचारियों के लिए एक अलग सी सुबह थी, जब रोज़ाना की तरह अपने वर्कस्टेशन पर बैठकर देश और दुनिया के लिए इनोवेशन पर कड़ी मेहनत करने की बजाए कर्मचारी प्रकृति को संवारने का काम कर रहे थे।

 

अपने शहर के पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा करने के लिए एसआरआई-बी के लगभग 100 वॉलंटियर्स वृक्षारोपण अभियान के लिए एक साथ सामने आए और कर्नाटक के डोडाबल्लापुरा और तुमकुर इलाकों में लगभग 900 पौधे लगाए।

 

 

 

 

इस वृक्षारोपण अभियान के ज़रिए न सिर्फ शहर के पारिस्थितिकी संवर्धन पर काम किया गया बल्कि वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में भी लोगों को संवेदनशील बनाया गया।

 

सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीपेश शाह ने कहा, ‘सैमसंग में हम समुदायों के लिए काम करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं और हम सभी की इसमें कोई भूमिका है। हमारे इंजीनियर्स इतने महत्वपूर्ण काम में योगदान देने के लिए बेहद ही उत्साहित थे। यह एक छोटा कदम है और हम इस क्षेत्र के आगे भी अपने प्रयास जारी रखेंगे। यह समाज को वापस देने का हमारा तरीका है’।

 

 

 

 

सैमसंग ने इस एक्टिविटी के लिए राजानेत येग्नेस्वारन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ साझेदारी की।

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टीम में लीड इंजीनियर सोहन लाल बोथरा ने कहा, ‘कुछ अनुभव आप पर गहरा प्रभाव छोड़ जाते हैं और यह उनमें से एक था। यह पसीने और परिश्रम से भरा दिन था और मुझे खुशी है कि मैं प्रकृति और समाज के लिए कुछ कर पाया हूं। एसआरआई-बी द्वारा दिए गए इस अवसर ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया है और मैं इन प्रयासों को जारी रखूंगा’।

 

 

 

 

नेटवर्क टीम के वॉलंटियर सुखमीत सिंह इस अभियान से जुड़कर बेहद खुश थे।

 

सुखमीत ने कहा, ‘जब मैं छोटा था, तब मैं अपनी मां को पौधारोपण और हर दिन उनका पालन पोषण करता देखता था। वह मुझसे पौधों में खाद डलवाती थीं। इस अभियान ने पुरानी यादें ताज़ा कर दीं और साथ ही प्रकृति के लिए कुछ करने का मौका भी दिया।’

 

 

 

 

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है कि एसआरआई-बी के कर्मचारियों ने वातावरण संरक्षण के लिए काम किया है।  योगदान दिया है। अक्तूबर 2017 में  लगभग 100 वॉलंटियर्स ने परिसर के आसपास के क्षेत्रों में 2,000 पौध लगाए थे।

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top