सैमसंग ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन टीम से खास मुलाकात

25-01-2017
Share open/close

सैमसंग एसआरआई-बेंगलुरु की मेक फॉर इंडिया इनोवेशन टीम

 

देश की सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग इंडिया ने कई नए गैलेक्‍सी जे मॉडल्‍स के लॉन्च के साथ 2016 में भी अपने मार्केट लीडर के पद को बरकरार रखा है। सिंडीकेटेड डेटा के मुताबिक आज भारत में बिकने वाला हर तीसरा स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी जे है।

 

गैलेक्‍सी जे सिरीज़ स्‍मार्टफोन्स को मज़बूत बनाते हैं स्‍थानीय स्‍तर पर विकसित किए गए फीचर्स जैसे अल्‍ट्रा डेटा सेविंग (यूडीएस) मोड, एस बाइक मोड और टर्बो स्‍पीड टेक्‍नोलॉजी। इन मेक फॉर इंडिया फीचर्स की लोकप्रियता से यह बात साफ होती है कि टेक्‍नोलॉजी को सफल बनाने के लिए उसका स्‍थानीयकरण करना कितना ज़रूरी है। यह सैमसंग इंडिया के अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र की टीमों द्वारा किए गए विश्वस्तर के इनोवेशन को भी शोकेस करता है।

 

श्री दिपेश शाह, सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर

 

भारत में सैमसंग आरएंडडी के इनीशियेटिव का नेतृत्‍व दीपेश शाह द्वारा किया जा रहा है, जो बेंगलुरु के आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं। बेंगलुरु के आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट को एसआरआई-बी के नाम से जाना जाता है और यह कोरिया के बाहर सैमसंग का सबसे बड़ा रिसर्च सेंटर है।

 

श्री दिपेश शाह के नेतृत्व में मेक फॉर इंडिया टास्‍क फोर्स का गठन किया गया, जिसमें सैमसंग आरएंडडी, इनोवेशन, प्रोडक्‍ट्स और मार्केटिंग डिवीज़न के कर्मचारी शामिल थे। इन टीमों ने भारतीय उपयोगकर्ताओं की जरूरतों को समझने के लिए काफी समय लगाया।

 

कई दिनों तक ग्राहकों की पसंद, सर्वे और रिसर्च रिपोर्ट पर गहन विचार-विमर्श के बाद ‘मेक फॉर इंडिया टास्‍क फोर्स’ ने भारत केंद्रित ऐसे फीचर्स की एक लिस्‍ट तैयार की, जो युवा यूजर्स और गैलेक्‍सी जे सिरीज के संभावित ग्राहकों को आकर्षित कर सकें।

 

उदाहरण के तौर पर डेटा को बचाने की प्रवृत्ति वाले एक सामान्‍य भारतीय ग्राहक के लिए अल्‍ट्रा डेटा सेविंग फीचर जरूरी था क्योंकि दिन रात पैसे कमाने के लिए संघर्ष कर रहे करोड़ों भारतीयों के लिए इंटरनेट आज भी किसी लग्ज़री से कम नहीं है।

 

बात एस बाइक मोड की करें तो इनकमिंग कॉल मोटरसाइकिल चलाने वाले व्‍यक्ति का ध्‍यान भटकाने का एक प्रमुख कारण हैं, यह बात ध्‍यान में रखते हुए एस बाइक मोड का चयन किया गया। बहुत से मोटरसाइकिल चालक कॉल का जवाब देने के लिए अपने फोन को हैलमेट में लगाकर अपनी जान जोखिम में डालते हैं। सैमसंग की इस रिसर्च के आधार पर ही एस बाइक मोड तैयार किया गया।

 

भारत में सफलता के बाद आज यह फीचर दक्षिण अमेरिका, मध्‍य पूर्व और दक्षिण पश्‍चिम एशिया में भी लागू किया गया है।

 

गैलेक्‍सी जे सीरीज में अधिकांश ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन जैसे अल्‍ट्रा डेटा सेविंग (यूडीएस) और एस बाइक मोड शामिल की योजना और कार्यान्वयन सैमसंग के नोएडा स्थित रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (एनआरआई-नोएडा) में किया गया।

 

 

श्री तसलीम आरिफ, ग्रुप लीडर, एडवांस्ड आर एंड डी ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन ग्रुप, एसआरआई-नोएडा

 

भारत को दुनिया भर में सॉफ्टवेयर पावरहाउस के रूप में जाना जाता है और भारत की सॉफ्टवेयर प्रतिभा का लाभ उठाने के लिए सैमसंग ने तीन आरएंडडी सेंटर दिल्‍ली, नोएडा और बेंगलुरु में स्‍थापित किए हैं। स्‍थानीय स्‍तर पर किए गए इनोवेशन की सफलता ने सैमसंग इंडिया की आरएंडडी टीमों को विशेष पहचान दिला दी है।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top