सैमसंग प्रीमियम कैमरा फीचर अब मिड-रेंज नए गैलेक्सी ए50s और ए30s में

11-09-2019
Share open/close

नए गैलेक्सी ए50s में सुपर स्टीडी वीडियो एवं नाईट मोड के साथ 48 मेगापिक्सल का कैमरा है

गैलेक्सी ए50s एवं ए30s में गेम बूस्टर और सैमसंग पे है

 

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज ऑल-न्यू प्रीमियम डिज़ाईन में गैलेक्सी ए50s और ए30s का अनावरण किया। नए गैलेक्सी ए50s और ए30s में बेहतर इनोवेशन हैं एवं ये उन लोगों के लिए बने हैं, जो अपने अनुभव तत्काल कैप्चर करके शेयर करना चाहते हैं। नाईट मोड, सुपर स्टेडी वीडियो, सैमसंग पे और गेम बूस्टर टेक्नॉलॉजी के साथ शक्तिशाली प्रोसेसर जैसी फ्लैगशिप विशेषताओं के साथ यह दो नए स्मार्टफोन बहुत उत्तम परफॉर्मेंस देते हैं।

 

रंजीवजीत सिंह, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं हेड ऑफ मार्केटिंग, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी में ग्लोबल लीडर के रूप में हम अपने उपभोक्ताओं को सार्थक इनोवेशन प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारे सबसे कूल गैलेक्सी ए50s और ए30s को युवा मिलेनियल्स के  स्मार्टफोन का अनुभव बेहतर बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इनमें नाईट मोड, सुपर स्टेडी वीडियो एवं सैमसंग पे जैसी प्रीमियम खूबियां हैं, जो मिलेनियल्स और जैन ज़ैड  के अनुभव को अगले स्तर तक ले जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये नए स्मार्टफोन यूज़र्स को ऑन-द-गो रहने में समर्थ बनाते हैं और जैन ज़ैड के लिए ‘रेडी फॉर लाईव’ के सिद्धांत का समावेश करते हैं।’’

 

बैक में अद्वितीय ज्योमेट्रिक पैटर्न्स एवं फ्यूचरिस्टिक होलोग्राफिक इफेक्ट से प्रेरित आकर्षक डिज़ाईन के साथ गैलेक्सी ए50s और गैलेक्सी ए30s बहुत ही आकर्षक लुक एवं फील प्रदान करते हैं। ये दो समार्टफोन तीन खूबसूरत रंगों – प्रिज़्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाईट और ऑल-न्यू मिलेनियल कलर, प्रिज़्म क्रश वॉयलेट में आते हैं।

 

दोनों स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की सुपर ड्यूरेबल बैटरी लगी है। इनमें 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग क्षमता तथा एआई-बेस्ड गेम बूस्टर है। गैलेक्सी ए50s और गैलेक्सी ए30s बैटरी लाईफ की चिंता किए बगैर ऑन-द-गो गेमिंग का इन्हेंस्ड अनुभव प्रदान करते हैं।

गैलेक्सी 50s

 

गैलेक्सी ए50s हर क्षण को जीवंत विस्तार के साथ कैप्चर करता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लगा है। दिन या रात किसी भी समय शूट करने के लिए गैलेक्सी ए50s में नाईट मोड है, जिसके द्वारा बहुत कम रोशनी में भी शानदार शॉट मिलते हैं। इसके अलावा सुपर स्टीडी फीचर के चलते यूज़र्स गैलेक्सी ए50s के साथ तीव्र एक्शन वाले मूमेंट्स में भी स्मूथ वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड कैमरा लगा है तथा मानव आंख की तरह 123 डिग्री के व्यूईंग एंगल के साथ यूज़र्स दुनिया को वैसा ही कैप्चर कर सकते हैं, जैसी यह उन्हें दिखाई देती है, जबकि 5 मेगापिक्सल का लाईव फोकस लेंस शानदार बोके शॉट देता है।

 

 

गैलेक्सी ए50s में इनोवेटिव अलाईव कैमरा विशेषताएं हैं। इनमें बेस्ट शॉट का परामर्श है, जो शूटिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ कंपोजि़शन की ओर इशारा करता है। इंटैलिजेंट सीन ऑप्टिमाईज़र सब्जेक्ट को श्रेणीबद्ध करता है तथा कलर, कॉन्ट्रैस्ट एवं ब्राईटनेस को एडजस्ट कर इमेज की क्वालिटी को ऑप्टिमाईज़ करता है। इसमें दृश्य को टैक्स्ट के रूप में पहचानने की क्षमता भी है तथा यह डॉक्युमेंट स्कैन फीचर को ट्रिगर कर सकता है।

 

नए गैलेक्सी ए50s में प्रीमियम 10एनएम की एक्साईनोस 9611 चिपसेट है, जो एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर के साथ आती है। इससे फ्रेम दर, गेमिंग की परफॉर्मेंस और हाई परफॉर्मेंस गेम्स में इसकी अवधि में सुधार होता है। 4000 एमएएच की बैटरी, 15 वॉट फास्ट चार्ज टेक्नॉलॉजी के साथ गैलेक्सी ए50s युवा भारतीयों को पूरे दिन कनेक्टेड रखेगा। गैलेक्सी ए50s, 2 मैमोरी कॉन्फिगुरेशंस 4 जीबी एवं 128 जीबी तथा 6 जीबी एवं 128 जीबी में आता है।

 

गैलेक्सी ए50s में 6.4 ईंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले तथा ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट अनलॉकिंग है। यह डिवाईस डिफेंस ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी द्वारा सुरक्षित है तथा इसमें सैमसंग पे (एनएफसी द्वारा कार्ड पेमेंट्स) की सुविधा है, जिसके द्वारा ग्राहक अपने फोन से भुगतान कर सकते हैं।

 

गैलेक्सी 30s

 

गैलेक्सी ए30s में ट्रिपल रियर कैमरा – 25 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाईड कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल का नया डेप्थ कैमरा है। इसमें 4000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी है। यह स्मार्टफोन उनके लिए है, जो सदैव ऑन-द-गो रहते हैं। इसमें 6.4’’ का एचडी प्लस सुपर एमोलेड इन्फिनिटी वी डिस्प्ले है, जो गेमिंग, वीडियो देखने, मल्टी-टास्किंग एवं ब्राउजि़ंग के लिए सर्वोत्तम व काफी रोचक अनुभव प्रदान करता है। यह बिना कोई क्षण खोए ऑन-द-गो रहते हुए आपको अपनी जिंदगी जीने में समर्थ बनाता है।

 

 

गैलेक्सी ए30s में एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर टेक्नॉलॉजी, नॉक्स सिक्योरिटी एवं सैमसंग पे (केवल एनएफसी द्वारा कार्ड पेमेंट) है। डिज़ाईन से समझौता किए बिना यूज़र्स के कंटेंट को सुरक्षित रखने के आसान एवं ज्यादा समझदार तरीके के लिए गैलेक्सी ए30s में अब एक ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह डिवाईस 2 मैमोरी कॉन्फिगुरेशंस – 4 जीबी और 64 जीबी एवं 4 जीबी और 128 जीबी में आती है।

कीमत उपलब्धता

 

6 जीबी एवं 128 जीबी के लिए गैलेक्सी ए50s का मूल्य 24,999 रु. और 4 जीबी एवं 128 जीबी मैमोरी वैरिएंट के लिए इसका मूल्य 22,999 रु. है। गैलेक्सी ए30s का 4 जीबी एवं 64 जीबी वैरिएंट 16,999 रु. में है। ये डिवाईस 11 सितंबर, 2019 से ऑफलाईन चैनल, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप एवं अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर मिलेंगी।

 

ऑफर

 

नए गैलेक्सी ए सीरीज़ के मॉडलों के साथ आकर्षक कंज़्यूमर ऑफर देने के लिए सैमसंग ने अग्रणी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ टाईअप किया है:

जियो यूज़र्स को 198 और 299 रु. के प्लांस पर (अधिकतम 12 रिचार्ज के लिए) दोगुना डेटा मिलेगा।

एयरटेल यूज़र्स 249 रु., 299 रु. और 349 रु. से रिचार्ज कराने पर (अधिकतम 10 रिचार्ज के लिए) दोगुना डेटा मिलेगा।

वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को माई वोडाफोन ऐप या माई आइडिया ऐप द्वारा 255 रु. से रिचार्ज कराने पर 75 रु. का कैशबैक मिलेगा (अधिकतम 50 रिचार्ज, कुल 3750 रु. का कैशबैक)। ग्राहकों को 18 महीनों तक प्रतिदिन 0.5 जीबी डेटा भी अतिरिक्त मिलेगा।

अधिक जानकारी, नियम व शर्तों एवं लॉन्च की तारीखों के लिए संबंधित ऑपरेटर की वेबसाईट देखें।

Product Specifications

Galaxy A50s Galaxy A30s
Display Size/ Resolution 6.4-inch (16.21cm) FHD+ (1080×2340)

Super AMOLED

6.4-inch (16.20cm) HD+ (720×1560)

Super AMOLED

Infinity Display Infinity-U Display             Infinity-V Display
Camera Rear 48MP + 5MP + 8MP (Ultra Wide)

Super Steady Video

Night Mode

Alive Camera

25MP + 5MP + 8MP(Ultra Wide)
Front 32MP 16MP
Processor Exynos 9611

Octa-Core

Exynos 7904

Octa-Core

Memory Ram/Storage  

4GB/128GB & 6GB/128GB

 

4GB/64GB & 4GB/128GB (will be available later)

Micro SD Up to 512GB Up to 512GB
Battery             Capacity (Typical) 4000mAh

15W Fast Charging

4000mAh

15W Fast Charging

Colour Prism Crush Black, Prism Crush White and Prism Crush Violet Prism Crush Black, Prism Crush White and Prism Crush Violet
Others On-screen Fingerprint,

Samsung Pay (card payments through NFC only, upto INR 2000 only)

Knox Security

On-screen Fingerprint,

Samsung Pay (card payments through NFC only, upto INR 2000 only)

Knox Security

 

 

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top