सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु को मिला ‘ग्रेट प्लेस टू इनोवेट’ का अवॉर्ड
सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट (एसआरआई) बेंगलुरु को प्रतिष्ठित ज़िन्नोव अवार्ड्स 2017 में ‘ग्रेट प्लेस टू इनोवेट’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार तकनीक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों और भारतीय केन्द्रों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने इनोवेशन्स के ज़रिए विश्व स्तर पर प्रभाव पैदा किया हो। एसआरआई-बी कोरिया के बाहर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे बड़ी आर एंड डी सुविधा है।
एसआरआई-बी के चीफ टेकनोलॉजी ऑफिसर डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘एसआरआई-बी ‘ग्रेट प्लेस टू इनोवेट’ इसलिए है क्योंकि हम यहां अर्थपूर्ण इनोवेशन पर फोकस करते हैं। एसआरआई-बी में हम समाज की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक तकनीकों पर काम करते हैं। इस तरह के इनोवेशन न केवल गुणवत्ता बल्कि राजस्व बढ़ाने में भी योगदान देते हैं। छोटे पैमाने पर इनोवेशन आम है लेकिन बड़े पैमाने पर एक कल्चर की तरह इसे लागू करना एक बड़ा बदलाव लाता है।’
20 सालों के दौरान एसआरआई-बी ने ‘दुनिया के पहले’ और ‘दुनिया के सर्वश्रेष्ठ’ इनोवेशन पेश किए हैं। निजी क्षेत्र में एसआरआई-बी से भारत में सबसे ज़्यादा अनुदान और पेटेन्ट फाइल किए गए हैं। भारत के सबसे इनोवेटिव मोबिलिटी प्रोडक्ट्स माने जाने वाले आइरिस टैब और सैमसंग पे, दोनों एसआरआई-बी के उत्पाद हैं।
एसआरआई-बी का सी लैब इनीशियेटिव, फीचर्स और सॉल्यूशन्स में स्थानीय और वैश्विक मूल्यों की वृद्धि करने का पहले से ही महत्वपूर्ण काम कर रहा है।
एसआरआई-बी के लिए एक और अच्छी खबर यह है कि एसआरआई-बी के डॉ. विजय नारायण तिवारी को भी ज़िन्नोव अवार्ड्स 2017 के दौरान ‘टेकनिकल रोल मॉडल’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. तिवारी एसआरआई-बेंगलुरु में कनेक्टेड हेल्थ एंड फिटनेस डिपार्टमेन्ट के प्रमुख हैं।
डॉ. विजय नारायण तिवारी ने कहा, ‘हमारे लिए गर्व की बात है कि चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग में हमारे अनुसंधान को ज़िन्नोव अवार्ड्स के द्वारा सम्मानित किया गया है। इससे यह पता चलता है कि स्वास्थ्य और फिटनेस वियरेबल सेगमेंट में हमारे काम का प्रभाव पड़ा है। यह हर शोधकर्ता का सपना होता है। मैं अपनी टीम और गाइड के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना पूरा सहयोग और प्रोत्साहन दिया। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे एसआरआई-बी में काम करने का मौका मिला, जहां मुझे नई चीज़ों को इनोवेट करने और आविष्कार करने का एक अनूठा मंच उपलब्ध कराया गया।’
ज़िन्नोव अवार्ड्स 2017 के विजेताओं का चयन एक विशेष ज्यूरी के द्वारा किया गया, जिसमें भारत के प्रमुख अनुसंधान एवं विकास केन्द्रों के सदस्य, सीटीओ, उद्योग जगत के दिग्गज और पूर्व पुरस्कार विजेता शामिल थे।
इस साल ज़िन्नोव अवार्ड्स के लिए आठ श्रेणियों में 80 कम्पनियों से 200 से ज़्यादा नामांकन आए थे।
इससे पहले भी एसआरआई-बी को ज़िन्नोव अवॉर्ड्स में सम्मानित किया जा चुका है। एसआरआई-बी को साल 2015 में ‘डिज़ाइन थिंकिंग’ और 2016 में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स’ के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।
टैग्सDr Balvinder SinghDr. Aloknath DeDr. Vijay Narayan TiwariSRI-B at Zinnov AwardsSRI-B wins Zinnov Awardsएसआरआई-बीज़िन्नोव अवॉर्डडॉ बलविंदर सिंहडॉ. आलोकनाथ डेडॉ. विजय नारायण तिवारी
कॉरपोरेट > ब्रांड
कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com