सैमसंग इंडिया के मोबाइल हेड आसिम वारसी के दिलचस्प 12 वर्ष
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी, भारत में मोबाइल बिज़नेस के हेड हैं। सैमसंग इंडिया में अब तक के 12 साल के लंबे करियर में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने वाले आसिम वारसी से सैमसंग न्यूज़रूम भारत की टीम ने खास बातचीत की।
पढ़िए आसिम वारसी के इंटरव्यू की कुछ दिलचस्प बातें।
सैमसंग में अनुभव
सैमसंग में अब तक के पिछले बारह साल व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों ही रूप से सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। सैमसंग में काम करना बेहद ही रोमांचक और लाभप्रद रहा। जिस भावना और जोश से हमने काम किया है और जो कुछ भी अब तक हासिल किया है, वह काफी मायने रखता है।
2017 अब तक
2017 का फर्स्ट हाफ हमारे लिए काफी रोमांचक रहा क्योंकि हमने इस दौरान दुनिया के सबसे लोकप्रिय गैलेक्सी S8 और S8+ को भारत में लॉन्च किया, जिसे उपभोक्ताओं द्वारा काफी सराहा गया। उभोक्ताओं ने इस डिवाइस के नए डिज़ाइन और अत्याधुनिक तकनीक को खूब पसंद किया। इतना ही नहीं, हमें सैमसंग पे सर्विस को लॉन्च करके भी काफी खुशी हई। हमने इस दौरान गैलेक्सी C9 और C7 और हाल ही में जे सीरीज़ के गैलेक्सी J7 मैक्स और J7 प्रो को भी मार्केट में पेश किया। इन सभी लॉन्च ने सुनिश्चित किया कि हर सेगमेंट के उपभोक्ता अपनी ज़रूरत के हिसाब से इनसे लाभ उठा सकें।
सैमसंग ‘मेक फॉर इंडिया’
सैमसंग की ‘मेक फॉर इंडिया’ ड्राइव आगे बढ़ रही है। हम भारत में जिस भी फोन, सर्विस या फीचर को लॉन्च करते हैं, उसकी नीति उसे भारतीय उपभोक्ता और परिवेश के लिए अनुकूल बनाना होता है। हमने दो साल पहले सैमसंग जे सीरीज़ को तैयार करके लॉन्च किया था, जिससे भारत में उपभोक्ताओं को अनूठा 4G अनुभव मिला। भारत में लॉन्च किए गए सैमसंग पे में स्थानीय सेवाओं को शामिल किया, जो सैमसंग पे के लिए वैश्विक स्तर पर पहली बार हुआ।
2017 में और क्या
साल का दूसरा महत्वपूर्ण हिस्सा अभी बाकी है। यह देश में त्यौहार और खुशियां मनाने का समय है और हम अपनी तरफ से इस दौरान बाज़ार के सभी हिस्सों में और अपने पोर्टफोलियो के हिसाब से कुछ नए बड़े ऐलान घोषणाएं और लॉन्च के साथ आने वाले हैं। हम कंस्यूमर एक्सपीरियंस और आफ्टर सेल सर्विस में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं। हम सेकेंड हाफ में यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे द्वारा लाए गए प्रोडक्ट्स, लॉन्च या सेवाएं हों या फिर खरीददारी या खरीद के बाद का अनुभव हो, सब उपभोक्ताओं के लिए बहुमूल्य होगा।
आसिम वारसी के दिलचस्प इंटरव्यू का दूसरा भाग देखने के लिए यहां क्लिक करें- ‘सैमसंग में हमें युवाओं से मिलती है प्रेरणा’
टैग्सAsim WarsiSamsung Galaxy S8Samsung IndiaSamsung Payआसिम वारसीसैमसंग इंडियासैमसंग गैलेक्सी S8सैमसंग पेसैमसंग मेक फॉर इंडिया
कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com