‘सैमसंग में हमें युवाओं से मिलती है प्रेरणा’

18-08-2017
Share open/close

 

 

सैमसंग भारत न्यूज़रूम को दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में सैमसंग मोबाइल बिज़नेस के हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आसिम वारसी ने हमारे साथ सैमसंग मोबाइल डिविज़न की बिज़नेस परफॉर्मेंस, कंपनी की ‘मेक फॉर इंडिया’ रणनीति, भविष्य की योजनाएं और सैमसंग में अपने 12 साल के लंबे करियर के बारे में बात की थी। अब अपने इंटरव्यू के दूसरे और आखिरी भाग में आसिम वारसी ने काम के अलावा अपने शौक की बात की है और बताया है कि सैमसंग जैसी ग्लोबल कंपनियों में सफल होने के लिए युवाओं को  क्या फॉर्मूला अपनाना चाहिए।

 

 

 

 

नंबर 1 बनने का जज़्बा

मैने सैमसंग में 12 वित्तीय वर्ष पूरे कर लिए हैं और हर साल बेहद ही अलग और लाभप्रद रहा है। अगर मुझे इन 12 सालों में से किसी एक खास पल को चुनने को कहा जाए, तो वह वो दिन होगा जब हम भारत में मार्केट लीडर बने थे। ये वो दिन था जिसके लिए हम इतने समय से कड़ी मेहनत कर रहे थे। इस दिन के लिए हम तब से महत्वकांक्षी थे जब हमारी बाज़ार में हिस्सेदारी 3 प्रतिशत से भी कम थी और हम नंबर 4 ब्रांड थे। खुद को नंबर 1 के स्थान पर स्थापित करने का सफर आश्चर्यजनक रहा है। इसके बाद से हमने वापस मुड़कर नहीं देखा है। हमें मज़बूती से और मज़बूती मिली है। यह सफर कितनी संतुष्टी और रोमांच से भरा था, इसे बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

 

 

 

 

सैमसंग में सफलता का फॉर्मूला

सैमसंग में कई युवा काम करते हैं और ये युवा हमें प्रेरणा देते हैं। उनकी प्रतिभा, क्रिएटिव स्किल्स, जीवन के प्रति उनका दृष्टिकोण हमें ताज़गी और प्रेरणा देता है। सैमसंग में हम हमेशा ऐसे लोगों को अपने सफर का हिस्सा बनाते हैं जो युवा और प्रतिभाशाली हों। ऐसे सभी युवा जो हमारे साथ करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें मैं ये मेसेज देना चाहता हूं कि अगर आप में जुनून और गति है और आप परिवर्तन और इनोवेशन की खोज में हैं, तो सैमसंग आपके लिए खास हो सकता है। सैमसंग के मूल्य यही हैं- जुनून, गति और इनोवेशन

 

 

सिर्फ काम नहीं शौक भी पूरा करें

मुझे हॉर्स राइडिंग का बहुत शौक है। अगर मैं कर सकता हूं तो वीकेंड्स पर ही राइडिंग करता हूं। मैं दो अलग-अलग विषयों का राष्ट्रीय स्तर का शूटर भी हूं। छुट्टियों या वीकेंड पर जब वक्त निकाल पाता हूं तब मैं सिर्फ शूटिंग ही नहीं बल्कि कभी प्रकृति के करीब होता हूं, कभी घोड़ों के, कभी राइडिंग या कभी हल्का फुल्का पोलो खेल लेता हूं। ये सब मुझे तरोंताज़ा और साथ ही साथ सोमवार के साथ आने वाले दिनों को कारगार बनाने के लिए तैयार कर देते हैं।

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top