सैमसंग R&D इंडिया के पहले कर्मचारी से मिलिए, 22 साल पहले शुरु किया था सफर…अब हैं एमडी
मिलिए सैमसंग R&D इंस्टिट्यूट-बेंगलुरु (एसआरआई-बी) के प्रबंध निदेशक दिपेश शाह से जिन्होंने 2 दशक पहले सैमसंग आर एंड डी इंडिया के पहले कर्मचारी बनकर सैमसंग इंडिया के सुनहरे इतिहास में अपना नाम दर्ज किया था। इन सालों में सैमसंग, भारत का सबसे बड़ा और सबसे विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आया है।
सैमसंग इंडिया में आज लगभग 70,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। इंडिया में सैमसंग के दो प्लांट्स, 5 R&D केंद्र और एक डिज़ाइन केंद्र है। एसआरआई-बी सैमसंग की कोरिया के बाहर सबसे बड़ी R&D सुविधा है। इस R&D सेंटर में कई क्षत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान किए जाते हैं और यह केंद्र भारत के आईटी क्षेत्र में सबसे ज़्यादा पेटेंट दाखिल करने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुका है।
वीडियो में सुनिए दिपेश शाह का सैमसंग इंडिया के साथ का अब तक का सफर…
टैग्सDipesh ShahSamsung IndiaSamsung R&D Institute –BangaloreSRI Bangaloreदिपेश शाहसैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूटसैमसंग इंडिया
कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com