सैमसंग E.D.G.E 2018 कैम्पस प्रोग्राम के तीसरे सीज़न का विजेता बना MICA अहमदाबाद, NID बैंगलोर रहा रनर अप

04-12-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने अपने कैम्‍पस प्रोग्राम E.D.G.E के तीसरे संस्‍करण का समापन कर दिया है। सैमसंग E.D.G.E के तीसरे सीज़न में देशभर के टॉप 18 संस्‍थानों के 2500 से ज़्यादा प्रतिभाशाली छात्रों ने हिस्सा लिया।

 

 

3 दिसंबर, 2018 को गुड़गांव में आयोजित नेशनल फाइनल में MICA अहमदाबाद बिज़नेस स्कूल की टीम जेन्गा’, जिसमें कंचन सुपेकर, श्रुति वेंस और ज्योत सिंह गिल शामिल थे, विजेता टीम के रूप में उभरकर सामने आई। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन, बैंगलोर की टीम ओवरमॉरो दूसरे स्थान पर और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मदरास की टीम डेडवेट लॉसतीसरे स्‍थान पर रही।

 

सैमसंग E.D.G.E के तीसरे साल में पूरे देश से प्रतिभाशाली छात्रों को इस कैम्‍पस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस साल पूरे देश के 18 लीडिंग संस्‍थानों के 2,553 छात्रों (851 टीमें) ने इस प्रोग्राम में हिस्‍सा लिया। यह प्रतियोगिता तीन महीने तक चली, जिसमें बी.टेक, मास्‍टर्स ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन और मास्‍टर ऑफ डिज़ाइन जैसे विविध डोमेन के छात्रों को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

 

सैमसंग इंडिया के मानव संसाधन के हेड, श्री समीर वाधवन ने कहा, ‘सैमसंग में हम युवाओं के टैलेंट को उभारते हैं और उनके इनोवेशन की भावना को सामने लाते हैं। एक प्‍लेटफॉर्म के रूप में, सैमसंग E.D.G.E उन छात्रों के रचनात्मक विचारों को जीवन देने का प्रयास करता है, जो बदलाव लाना चाहते हैं। इस साल देशभर के संस्‍थानों के छात्रों के विचार व्‍यक्‍त करने और भाग लेने का उत्‍साह दिल को छू देने वाला रहा।’

 

 

रीजनल राउंड में जीतने वाली 8 टीमों ने सैमसंग E.D.G.E प्रोग्राम के कड़े प्रतिस्‍पर्धा वाले नेशनल फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। विजेता टीम को 4 लाख रुपये का पुरस्‍कार और प्रत्‍येक टीम सदस्‍य को गैलेक्‍सी नोट9 स्‍मार्टफोन दिया गया। वहीं सेकेंड रनर अप टीम को 2 लाख रुपये का पुरस्‍कार दिया गया। तीसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली टीम को 1 लाख रुपये का पुरस्‍कार मिला। नेशनल फाइनल में पहुंचने वाली सभी 8 टीमों के प्रत्‍येक सदस्‍य को 10,000 रुपये मूल्‍य का सैमसंग वाउचर प्रदान किया गया।

 

सैमसंग E.D.G.E पूरे भारत के अग्रणी संस्‍थानों के प्रतिभावान छात्रों को एक साथ लाकर उन्‍हें एक राष्‍ट्रीय प्‍लेटफॉर्म पर अपने विचार व्‍यक्‍त करने और अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह प्‍लेटफॉर्म छात्रों को सैमसंग की लीडरशिप टीम के साथ बातचीत करने, वास्‍तविक व्‍यावसायिक दुनिया की समस्‍याओं पर काम करने और यूनीक सॉल्यूशन्स देने का अवसर प्रदान करता है। इस साल टॉप 8 टीमों ने सैमसंग- ए ब्रांड ऑफ च्‍वॉइस फॉर मि‍लेनियल की थीम पर काम किया।

 

सैमसंग E.D.G.E  के दूसरे संस्‍करण की विजेता टीम आईआईटी मद्रास की ‘एथीना जेड’ थी, जिसने सैमसंग के इंटेलिजेंट इंटरफेस बिक्‍सबी को उपभोक्ताओं द्वारा स्‍मार्टफोन के रोज़ाना उपयोग के साथ बेहतर ढंग से एकीकृत करने के अपने आइडिया को शोकेस किया था।

 

दिसंबर 2016 में लॉन्‍च हुआ सैमसंग E.D.G.E  अपनी तरह का पहला कैम्‍पस प्रोग्राम है, जो देश के प्रतिभावान छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, सार्थक विचारों के आदान-प्रदान और अपने करियर में एक अच्‍छी शुरुआत करने का अवसर देता है।

 

सैमसंग E.D.G.E प्रोग्राम में चार राउंड होते हं। पहले राउंड में टीम के सदस्‍य एक साथ मिलकर एक एग्‍ज़ीक्‍यूटिव केस समरी पेश करते हैं। टीम के टॉप सदस्‍यों को कैम्‍पस राउंड में भाग लेने और ग्रुप प्रजेंटेशन के जरिये अपने आइडिया प्रस्‍तुत करने के लिए आंमि‍त्रत किया गया। जिसके आधार पर प्रत्‍येक कैम्‍पस से टॉप टीमों को रीजनल राउंड के लिए चुना जाएगा, जिसमें सभी टीमों ने मिलकर केस स्‍टडी पर काम करके उनपर यूनीक सॉल्यूशन्स प्रस्‍तुत किए। रीजनल राउंड के समापन पर टॉप 8 टीमों का चयन किया गया और उन्‍हें उनके संबंधित सॉल्यूशन के लिए सैमसंग लीडर्स द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अंतिम 8 टीमों के बीच नेशनल राउंड में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा हुई, जिसके बाद तीन विजेता टीमों का चयन किया गया।

 

इस साल की शुरुआत में, सैमसंग इंडिया ने टॉप बिज़नेस स्‍कूल जैसे आईआईएम, एक्‍सएलआरआई, एसपी जैन, आईएसबी, जेबीआईएमएस के साथ-साथ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, नेशनल इंस्‍टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन ग्रेजुएट्स और एनआईटीआईई से सप्‍लाई चेन मैनेजमेंट के छात्रों में से 72 ग्रेजुएट्स को मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में नियुक्‍त किया।

 

अभी के हायरिंग सीज़न में, सैमसंग इंडिया ने देश में अपने आरएंडडी ऑपरेशन, खासतौर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, आईओटी, नेचुरल लैंग्‍वेज प्रोसेसिंग, कैमरा टेक्‍नोलॉजी और 5G नेटवर्क को मज़बूत करने के लिए टॉप भारतीय इंजीनियरिंग कॉलेज से 1,000 ग्रेजुएट्स को नियुक्‍त करने की योजना बनाई है। वहीं 300 से ज़्यादा इंजीनियर्स की भर्ती आईआईटी से की जाएगी।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top