सैमसंग इंडिया ने ताजमहल को वर्चुअल रिएलिटी पर लॉन्‍च करने के लिए यूनेस्‍को के साथ की साझेदारी

23-02-2018
Share open/close

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा लॉन्‍च की जाने वाली वीआर फि‍ल्‍म अतुल्‍य भारत अभियान का भी होगी हिस्‍सा

सैमसंग इंडिया ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश निवेशक सम्‍मेलन में प्‍यार के प्रतीक ताजमहल पर वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) फि‍ल्‍म का प्रदर्शन किया। यह वीडियो सैमसंग द्वारा यूनेस्‍को एमजीआईईपी (महात्‍मा गांधी इंस्‍टीट्यूट ऑफ एजुकेशन फॉर पीस एंड सस्‍टैनेबल डेवलपमेंट) के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है।

 

ताजमहल पर वीआर फि‍ल्‍म का अनावरण माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद और उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री, श्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक और उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री, श्री सतीश महाना की उपस्थिति में किया गया।

 

 

ताजमहल पर वीआर फिल्म के लॉन्च के दौरान भारत के माननीय राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविंद, वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा

 

इस साझेदारी के तहत, सैमसंग द्वारा दो शानदार भारतीय ऐतिहासिक स्‍थलों, उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल और ओडिशा के कोणार्क में सूर्य मंदिर पर वीआर कंटेंट तैयार किया जाएगा।

 

नक्काशी और वास्तुकला की नायाब इमारत, ताजमहल की भव्‍यता और विरासत को प्रदर्शित करने वाली यह फि‍ल्‍म सम्‍मेलन में भाग लेने आए तमाम मंत्रियों और गणमान्‍य लोगों को सैमसंग गैलेक्‍सी S8 स्‍मार्टफोन के ज़रिये सैमसंग वीआर हेडसेट पर दिखाई गई।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘पर्यटन और शिक्षा हमारे लिए प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। हमें खुशी है कि सैमसंग इंडिया ने पर्यटन और शिक्षा दोनों के लिए योगदान दिया है और ताजमहल पर अपनी वीआर फिल्म तैयार की है। उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य में एक मजबूत पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र और शैक्षिक अवसंरचना का निर्माण करने के लिए काम कर रही है और सैमसंग के साथ यह गठजोड़ हमें हमारे लक्ष्‍य को पूरा करने में सक्षम बनाएगा। ताजमहल हमारे लिए एक गर्व का स्मारक रहा है और इस पर एक खूबसूरत वीआर फिल्म निश्चित तौर पर पर्यटकों को राज्‍य में आने के लिए आकर्षित करेगा।’

 

ताजमहल पर यह फि‍ल्‍म वीआर फॉर्मैट में सभी सोशल मीडिया चैनल्‍स पर मुफ्त में उपलब्ध होगी और इसे केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और राज्‍यों के पर्यटन बोर्डों को भारत एवं पूरी दुनिया में पर्यटन को प्रोत्‍साहित करने में उपयोग के लिए उपलब्‍ध कराया जाएगा।

 

केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने ताजमहल पर बनी इस वीआर फि‍ल्‍म को अतुल्‍य भारत अभियान में भी शामिल करने का फैसला लिया है।

 

सैमसंग इंडिया के सीएसआर के वाइस प्रेसिडेंट श्री दीपक भारद्वाज ने कहा, ‘सैमसंग अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन्स के साथ समुदायों में बदलाव लाने और लोगों के लिए एक बेहतर जीवन का निर्माण करने में भरोसा रखता है। टेक्‍नोलॉजी के प्रभावी उपयोग के साथ अनुभवात्‍मक शिक्षण सामग्री उपलब्‍ध कराने के लिए यूनेस्‍को के साथ साझेदारी करने की हमें खुशी है। आज के दौर में बच्‍चों के लिए हमारे राष्‍ट्रीय धरोहर स्‍थलों के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ज़रूरी है। सैमसंग में हमें भरोसा है कि इस साझेदारी की मदद से हम स्‍कूल जाने वाले बच्‍चों तक आसानी से वीआर जैसे रोमांचक प्लैटफॉर्म के ज़रिए कंटेंट पहुंचाने का काम कर पाएंगे।’

 

अनुभवात्‍मक शिक्षा प्रदान करने के लिए फिल्म को देशभर में सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास की पाठ्य सामग्री के हिस्‍से के रूप में शामिल किया जाएगा। छात्रों को शिक्षित करने के लिए वीआर का उपयोग करने का यह प्रयास भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा।

 

वर्तमान में भारत में 36 यूनेस्‍को धरोहर स्‍थल हैं। सैमसंग इंडिया द्वारा भविष्‍य में कई और स्‍थलों के लिए 360 वीडियो और वीआर कंटेट विकसित करने का काम किया जाएगा।

 

सैमसंग गियर वीआर के बारे में अधिक जानकारी के लिए लॉग ऑन करें https://news.samsung.com/in/in-depth-look-gear-vr-with-controller-elevates-the-galaxy-experience

 

सैमसंग उत्तर प्रदेश राज्‍य का एक मजबूत पार्टनर रहा है, जहां 1996 में देश में पहली दो विनिर्माण इकाइयों की स्‍थापना नोएडा में की गई थी। पिछले साल, सैमसंग ने अपने नोएडा प्‍लांट में उत्‍पादन क्षमता दोगुना करने के लिए भारत में 4,915 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा कर अपनी मेक इन इंडियाऔर मेक फॉर इंडियाके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया था।

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top