सैमसंग आर एंड डी इंस्टिट्यूट-बेंगलुरु ने ज़िन्नोव अवॉर्ड्स 2019 में जीते 3 अवॉर्ड

26-07-2019
Share open/close

सैमसंग रिसर्च इंस्‍टिट्यूट-बेंगलुरु ने प्रतिष्ठित ज़िन्‍नोव अवॉर्ड्स में 3 अवॉर्ड्स हासिल किए हैं।

 

अवॉर्ड्स के 10वें एडिशन में सैमसंग ने तीन अलग-अलग श्रेणियों – ओपन इनोवेटर्स, हाई इम्‍पैक्‍ट ग्‍लोबल रोल्‍स और टेक्‍निकल रोल मॉडल में अवॉर्ड जीते हैं।

 

 

 

ज़िन्‍नोव अवॉर्ड्स हर साल टेक्‍नोलॉजी क्षेत्र के दिग्‍गजों को एक मंच पर लेकर आता है और उत्‍कृष्‍ट व्‍यक्तियों और संगठनों को सम्‍मानित करता है और यह लगातार पांचवां वर्ष है जब एसआरआई-बी ने पुरस्‍कार जीता है। एसआरआई-बी सैमसंग का दक्षिण कोरिया से बाहर सबसे बड़ा आरएंडडी सेंटर है और स्‍टार्टअप और डेवलपर समुदाय से लेकर शिक्षा एवं अनुसंधान संस्‍थानों के साथ अपने अविश्‍वसनीय रणनीतिक गठजोड़ के लिए पहचाना जाता है।

 

 

एसआरआई-बी के चीफ टेक्‍निकल ऑफिसर डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘सैमसंग ने स्‍थानीय ईको-सिस्‍टम के निर्माण की दिशा में पिछले कुछ सालों में कई इनीशियेटिव की शुरुआत की है। 5G, आईओटी, एआई, मल्‍टीमीडिया और सर्विसेज़ पर काम करना, हमारा उपभोक्‍ता केंद्रित इनोवेशन के निर्माण के लक्ष्‍य से ही जुड़ा है। इन प्रयासों ने बेहतर प्रोडक्ट और सेवाओं की पेशकश के लिए स्‍थानीय स्‍टार्ट-अप और डेवलपर समुदाय की विशेषज्ञता के साथ हमारी तकनीकी क्षमता को संयोजित करने में हमारी मदद की है। ज़िन्‍नोव द्वारा दिए गए पुरस्‍कार हमारे मिशन को और प्रोत्‍साहित करते हैं।’

 

 

पिछले कुछ सालों में, एसआरआई-बी ने भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए कई प्रोडक्ट्स और सेवाएं पेश की हैं। उदाहरण के लिए, भारतीय लहजे में अंग्रेजी को समझने के लिए बिक्‍सबी वॉयस ऑप्टिमाइज़ेशन एसआरआई-बी द्वारा विकसित किया गया था। आरएंडडी सेंटर ने हाल ही में स्‍मार्टफोन में सोशल कैमरा मोड भी विकसित किया है। आधार और केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए यूआईडीएआई द्वारा स्‍वीकृत पहला कमर्शियल आईरिस रेकोग्निशन टेबल भी यहीं विकसित किया गया था।

कॉरपोरेट > ब्रांड

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top