सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु बना ‘चैम्पियन फॉर लोकल मार्केट्स’, जीता ज़िन्नोव अवार्ड 2018
सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट- बेंगलुरु (एसआरआई-बी) को प्रतिष्ठित ज़िन्नोव अवार्ड्स 2018 में ‘चैम्पियन फॉर लोकल मार्केट्स’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
यह अवॉर्ड टेक्नोलॉजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोगों और भारतीय केन्द्रों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने इनोवेशन के ज़रिए विश्व स्तर पर प्रभाव पैदा किया हो। एसआरआई-बी, कोरिया के बाहर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा आर एंड डी सेंटर है।
जूरी ने एसआरआई-बी को लोकल मार्केट में अपनी दृष्टि, इनीशियेटिव, कार्यान्वयन और प्रभाव जैसे पैरामीटर के आधार पर विजेता घोषित किया।
सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के तहत, एसआरआई-बी भारतीय उपभोक्ताओं की जीवनशैली और समस्याओं को समझकर कई भारत-केंद्रित इनोवेशन्स का विकास करता आ रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, एसआरआई-बी ने विभिन्न B2C, B2B और बिज़नेस टू गवर्नमेंट प्रोडक्ट्स के लिए इनोवेशन विकसित किए हैं।
एसआरआई-बी के चीफ टेकनोलॉजी ऑफिसर डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘ यह समझना ज़रूरी है कि भारतीय उपभोक्ता अपने दैनिक जीवन में किन चुनौतियों और समस्याओं का सामना करते हैं और फिर उनके उपयुक्त टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन्स प्रदान करना। सैमसंग ने इसे जल्दी ही समझ लिया और ऐसे में भारतीयों और उनके व्यापार को ‘मेक फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के तहत सशक्त बनाने के लिए लगातार इनोवेशन करता आ रहा है।’
एसआरआई-बी के पास इस साल ज़िन्नोव अवॉर्ड्स 2018 में खुशी मनाने का एक और कारण था। आर एंड डी सेंटर में स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरण (एचएमई) टीम के सदस्य, कार्तिक कृष्णन को ‘टेक्निकल रोल मॉडल (मिड-लेवल) अवॉर्ड से नवाज़ा गया हैआरआई-बी में मेडिकल इमेजिंग और विज़ुअलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। कार्तिक को टेक्निकल करियर की दिशा में काम करने के लिए और एसआरआई-बी के साथ-साथ अन्य लोगों को प्रभावित करने की उनकी क्षमता के लिए सम्मानित किया गया है।
टेक्निकल रोल मॉडल का अवॉर्ड जीतने के बाद कार्तिक ने कहा, ‘मुझे ज़िन्नोव में यह अवॉर्ड जीतने पर बेहद खुशी है क्योंकि यह उस जीवंत इकोसिस्टम का प्रमाण देता है जिसमें हम काम करते हैं और नई टेक्नोलॉजी तैयार कर पाते हैं। मैं अपनी टीम का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इन सालों में मेरी मदद की और एसआरआई-बी जहां मुझे अपने इकोसिस्टम में दूसरों के साथ सहयोग करने और अपने तकनीकी कौशल का निर्माण करने का मौका मिला है।’
पिछले तीन सालों में एसआरआई-बी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कई प्रोडक्ट्स और सेवाएं पेश की हैं। जब गैलेक्सी नोट 8 के साथ बिक्सबी वॉयस भारत में आया था, तो एसआरआई-बी की टीम ने भारतीय उच्चारण के हिसाब से अंग्रेजी को समझने के हिसाब से बिक्सबी को सेटअप किया था। डिवाइस को एक और फीचर के साथ एम्बेड किया गया है जो एस-पेन के साथ हिंदी में लिखे गए टेक्स्ट मेसेज को पहचान कर उसे देवनागरी में परिवर्तित कर देता है। आर एंड डी केंद्र के इंजीनियरों ने हाल ही में सोशल कैमरा मोड तैयार किया था जिसे सैमसंग गैलेक्सी J7 मैक्स स्मार्टफोन में लॉन्च किया गया था। सोशल कैमरा मोड उपयोगकर्ताओं को अपने कैमरे ऐप से सीधे सोशल मीडिया साइटों पर फोटो और वीडियो को झट से एडिट और साझा करने की अनुमति देता है। एसआरआई-बी ने सैमसंग टैब आईरिस भी विकसित किया है, जो यूआईडीएआई द्वारा आधार और केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए अनुमोदित किया जाने वाला पहला कमर्शियल आईरिस एकीकृत टैबलेट है।
यह जिन्नोव अवॉर्ड्स का 9वां साल है और यह लगातार चौथा साल है जब एसआरआई-बी ने फिर एक बार जिन्नोव अवॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले 2017 में एसआरआई-बी ने ‘ग्रेट प्लेस टू इनोवेट’ के लिए, 2016 में ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ और 2015 में ‘डिजाइन थिंकिंग’ के लिए ज़िन्नोव अवॉर्ड जीता था।
टैग्सSRI-B wins Zinnov Awardsएसआरआई-बीचैम्पियन फॉर लोकल मार्केट्सज़िन्नोव अवॉर्ड 2018टेक्निकल रोल मॉडलसैमसंग मेक फॉर इंडिया इनीशियेटिव
कॉरपोरेट > ब्रांड
कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com