सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट-बेंगलुरु ने जीता नेशनल इंटलेक्च्वल प्रॉपर्टी अवॉर्ड 2018
सैमसंग R&D इंस्टीट्यूट– बेंगलुरु (SRI-B) को भारत सरकार द्वारा पेटेंट और व्यावसायीकरण के लिए टॉप विदेशी पब्लिक लिमिटेड कंपनी/प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की श्रेणी में नेशनल इंटलेक्च्वल प्रॉपर्टी अवॉर्ड से नवाज़ा गया है।
R&D केंद्र को संगठन के अंदर इनोवेशन और पेटेंट दाखिल करने के कल्चर के निर्माण के लिए और साथ ही पेटेंट को फाइल और व्यावसायीकरण करने के लिए अवॉर्ड दिया गया है।
भारत सरकार का वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) पेटेंट, डिजाइन और ट्रेडमार्क्स के क्षेत्र के बेहतरीन इनोवेटर्स, संगठनों और कंपनियों को हर साल राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार देता है।
एसआरआई-बी को यह अवॉर्ड भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा दिया।
एसआरआई-बी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘सैमसंग में हम भारत सरकार से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अवॉर्ड पेटेंट और इनोवेशन के क्षेत्र को अपग्रेड करने के लिए चल रहे हमारे प्रयासों की पुष्टि करता है। सैमसंग का दृष्टिकोण दुनिया को प्रेरित करने और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट्स और डिज़ाइन के माध्यम से ऐसा भविष्य तैयार करने का है जो लोगों के जीवन को समृद्ध बना सके।’
पिछले कुछ सालों से एसआरआई-बी अपने इनोवेशन की क्वॉलिटी को बेहतर बनाने और अपने इंजीनियर्स में पेटेंट माइंडसेट डालने के क्षेत्र में काम कर रहा है ताकि वह पेटेंट पॉवरहाउस बन सके।
पहला काम एसआरआई-बी के इंजीनियर्स के माइंडसेट में इनोवेशन और पेटेंट्स को बढ़ावा देने का था। एक विशेष टीम को स्थापित किया गया जिसने बेसिक इनवेंशन क्रिएशन ट्रेनिंग और एडवांस्ड इनवेन्टिव स्टेप ट्रेनिंग को आयोजित किया ताकि इंजीनियर्स समझ पाएं कि इनोवेशन क्या है और कैसे करनी है।
इसके बाद टॉप क्वॉलिटी इनवेंशन क्रिएशन की ट्रेनिंग पर काम किया गया, जिससे एसआरआई-बी के पेटेंट्स की क्वॉलिटी में सुधार आया।
इंजीनियर्स को अपने विचारों को मज़बूत करने का तरीका समझाने के लिए, फेस-टू-फेस काउंसलिंग कराई गई और पेटेंट इंजीनियर्स को अलग-अलग टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में अलग टीम्स के साथ जोड़ा गया।
एसआरआई-बी में पेटेंट दाखिल करने के लिए एक इंटर्नल पोर्टल बनाया गया, जो सभी पेटेंट दाखिल करने की जानकारी और एक इंजीनियर की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप बन गया, जिससे पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई।
भारत में सैमसंग के 5 आर एंड डी केंद्र हैं — 2 बेंगलुरु में और एक नोएडा, दिल्ली और पुणे में। बेंगलुरु का आर एंड डी सेंटर (SRI-B) कोरिया के बाहर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का सबसे बड़ा आर एंड डी सेंटर है। भारतीय आर एंड डी केंद्र कंपनी के ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के तहत भारत के विशिष्ट प्रोडक्ट्स और सर्विस के साथ-साथ ग्लोबल प्रोडक्ट डेवेलपमेंट के लिए भी काफी योगदान देता है।
एसआरआई-बी में शुरु किए गए इनोवेशन के कल्चर के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सॉल्यूशन बनाने पर फोकस करने वाले सैमसंग ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के ज़रिए सैमसंग डिवाइस के लिए कई दिलचस्प फीचर्स को विकसित किया गया है। उदाहरण है सोशल कैमरा मोड, जिसे सैमसंग गैलेक्सी J7 मैक्स स्मार्टफोन में लॉन्च किया गया था। सोशल कैमरा मोड उपयोगकर्ताओं को तुरंत एडिट करने और उनके कैमरा ऐप से सीधा सोशल मीडिया साइट्स पर तस्वीरें और वीडियो साझा करने की अनुमति देता है। इस सुविधा का पेटेंट एसआरआई-बी में विकसित किया गया था और बाद में व्यावसायिक रूप से डिवाइस में पेश किया गया।
एसआरआई-बी ने पहले, साल 2015 में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार जीता था और साल 2015 और 2018 में ज़िनव ‘ग्रेट प्लेस टू इनोवेट’ अवॉर्ड जीता था।
टैग्सNational Intellectual Property Award 2018Samsung Make for IndiaSamsung R&D Institute –BangaloreSRI-Bएसआरआई-बीसैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट
कॉरपोरेट > अन्य
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com